Uttarakhand nikay chunav public holiday : आगामी 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश, संशोधित आदेश हुआ पारित….
Uttarakhand nikay chunav public holiday : उत्तराखंड में आगामी 23 जनवरी को निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है जिसके लिए शासन ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है । दरअसल पहले केवल निकाय क्षेत्रों में ही अवकाश की घोषणा की गई थी लेकिन इसमें संशोधन के बाद यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू रहने वाली है। जिसके तहत सरकारी कार्यालय स्कूलों समेत अन्य संस्थाओं में अवकाश रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- Big Breaking: उत्तराखंड में 23 जनवरी को कर दिया सार्वजनिक अवकाश घोषित आदेश जारी
Uttarakhand municipal election public holiday 2025 बता दें आगामी 23 जनवरी को उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न होने हैं जिसको ध्यान में रखते हुए पहले 23 जनवरी को केवल निकाय क्षेत्रों में ही अवकाश की घोषणा की गई थी लेकिन बीते मंगलवार को एक बार फिर से इस आदेश को संशोधित किया गया है। जिसके तहत अब उत्तराखंड में निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी सरकारी निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश की घोषणा की गई है। जिसके चलते अब सामान्य नगर निकाय निर्वाचन 2024-25 हेतु मतदान दिवस दिनांक 23 जनवरी, 2025 ( बृहस्पतिवार) को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन समस्त राजकीय कार्यालय / शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/निगमों/ परिषदों / वाणिज्यिक / निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों / कारीगरों / मजदूरों हेतु मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को राज्य के समस्त बैंक, कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेंगे। जिसकी अधिसूचना सचिव श्रम डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने जारी कर दी है। इसके अलावा कारखानों में मतदान की तिथि के दिन अगर अवकाश नहीं है तो वहाँ पर संवेदन अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand wine shop news: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, नहीं छलक सकेंगे जाम.