Haldwani e-rickshaw accident today : का हाथ छोड़ना 5 साल के मासूम को पड़ा भारी, ई-रिक्शा की चपेट में आने से चली गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम……
Haldwani e-rickshaw accident today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर अपनी मां के साथ बाजार में खरीदारी करने गया एक 5 वर्षीय मासूम बच्चा ई रिक्शा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने उपचार के दौरान तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मासूम के परिजन सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। गौर हो कि इससे पहले भी कई सारे मासूम बच्चे दर्दनाक हादसों का शिकार हो चुके हैं।
haldwani accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के छडायल सुयाल के शिवधाम कॉलोनी निवासी पांच वर्षीय रुद्राक्ष पांडे पुत्र प्रकाश पांडे बीते शुक्रवार की शाम अपनी मां के साथ पास में लगी शुक्र बाजार तक खरीदारी करने के लिए गया था। इस दौरान दोनों मां बेटे खरीददारी कर जैसे ही वापस घर लौटने लगे तो रुद्राक्ष ने अपनी मां का हाथ छोड़ दिया और आगे चलने लगा। तभी रोड पार करते समय रुद्राक्ष ई रिक्शा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे देखकर रुद्राक्ष की मां कि चीख पुकार मच गई। महिला की चीख पुकार सुनते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने रुद्राक्ष को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मासूम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।