Champawat accident news today : तेज रफ्तार कार ने मैजिक वाहन के पास खड़े 7 वर्षीय बच्चे को बेरहमी से कुचला, बुझ गया घर का इकलौता चिराग….
Champawat accident news today : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी अधिकांश वजह वाहनों की तीव्र गति तथा अन्य वाहनों को ओवरटेक करना बनता जा रहा है जिसके चलते लोग आए दिन मौत के घाट उतर रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर एक कार ने अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में एक 7 वर्षीय मासूम बच्चे की जिंदगी तबाह कर दी है। जिसके बाद से मासूम के परिजन सदमे में है।
tanakpur accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता की निवासी बसंती देवी पत्नी गोविंद सिंह अधिकारी अपने 7 वर्षीय पुत्र अभय के साथ बीते शनिवार को मैजिक वाहन मे सवार होकर अपने मायके चंपावत जिले के टनकपुर के बिचई आ रही थी। तभी इस बीच जैसे ही वे टनकपुर हाईवे पर पहुंचे तो करीब 1:40 बजे दोनों माँ बेटे मैजिक वाहन से नीचे उतर गए। इस दौरान वाहन से नीचे उतरकर बसंती देवी वाहन चालक को किराया दे रही थी और उस समय अभय मैजिक वाहन के पीछे खडा था। तभी टनकपुर से बनबसा की ओर आ रही तेज रफ्तार कार संख्या HR 70 D /8721 ( फोर्ड एडवेंचर कार) के चालक ने अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए गलत साइड से आकर अभय को जोरदार टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें- Chaukhutia almora accident news today अल्मोड़ा में खाई में गिरी बोलेरो, युवक की गई जिंदगी
Champawat car accident today यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे 7 वर्षीय मासूम अभय कार की टक्कर से काफी दूर जा गिरा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और कार चालक अभय को घायल अवस्था में छोड़कर मौके पर फरार हो गया। इस घटना को घटित होता देख अभय की माता ने रोते रोते चीख पुकार मचानी शुरू की जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने तुरंत अभय को जिला अस्पताल पहुंचाया इसके बाद अभय को हल्द्वानी अस्पताल रेफर किया जहाँ पर अभय ने तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अभय घर का इकलौता चिराग था और अभी कक्षा 3 का छात्र था जो दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया है। इस घटना के बाद से अभय के परिजन सदमे में है। वही अभय के मामा भूपेंद्र पेला ने पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज करवाया है। यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal rifles soldier news: पौड़ी गढ़वाल राइफल्स के जवान की चली गई जिंदगी
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 बी 281 बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उधम सिंह नगर के बन्नाखेड़ा बाजपुर के निवासी कार चालक प्रकाश मंडल को टनकपुर पुलिस की सूचना पर बनबसा से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मासूम बच्चे को टक्कर मार कर भागने वाले चालक प्रकाश मंडल को नए कानून के तहत अधिक सजा दी जाएगी उन्होंने बताया कि अगर कार चालक बच्चे को टक्कर मारने के बाद अस्पताल ले जाता तो उसे न्यायालय में नए कानून के तहत कम सजा होती। बताते चले अभय के पिता गोविंद सिंह अधिकारी दिल्ली के एक होटल में कार्यरत है जो बेटे की मौत की खबर सुनते गहरे सदमे मे चले गए है।