Tehri Garhwal paragliding news : पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, टेक ऑफ करते समय नीचे गिरा पायलट, हेली एंबुलेंस सेवा से एम्स ले जाया गया पैराग्लाइडर….
Tehri Garhwal paragliding news: उत्तराखंड के टिहरी जिले में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है जिसमें विभिन्न देशों के पैराग्लाइडरों ने प्रतापनगर से टेक ऑफ करते हुए कोटी कॉलोनी तक उड़ान भरी लेकिन इस बीच एक दुखद खबर सामने आ रही है कि पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के दौरान पहले दिन ही दर्दनाक हादसा घटित हुआ है जहां पर हरियाणा के पैराग्लाइडर हार्दिक टेक ऑफ कर 10 -15 फीट की ऊँची उड़ान भरते ही नीचे गिर गए जिनके मुंह व कमर पर गंभीर चोटे आई जिन्हें हेली एंबुलेंस सेवा के जरिए एम्स अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal University news : गढ़वाल यूनिवर्सिटी की छात्रा की चली गई जिंदगी….
Tehri Garhwal accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले में बीते गुरुवार को पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है जिसमे विभिन्न देशों के पायलट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे लेकिन इस बीच पहले दिन ही पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा घटित हो गया जहां पर हरियाणा के करनाल के निवासी (25 वर्षीय) पैराग्लाइडिंग पायलट हार्दिक बीते गुरुवार को पैराग्लाइडिंग एक्रो और एसआईवी प्रतियोगिता में अभ्यास करने के लिए करीब पौने दो बजे प्रतापनगर टेकऑफ पॉइंट से अपने पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहे थे। तभी इस दौरान जैसे ही उन्होंने 10 15 फिट की उड़ान भरी तो उनका नियंत्रण खो गया और वह बेकाबू होकर सीधा नीचे गिर पड़े जिसके चलते उनकी कमर और मुंह में गंभीर चोटे आई।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news today: अल्मोड़ा के सेल्समैन नीरज नैनवाल की पिथौरागढ़ में हत्या
Tehri Garhwal paragliding accident बता दें कि हादसे के दौरान SDRf के अपर उप निरीक्षक महावीर सिंह ने घायल पैराग्लाइडर को रेस्क्यू कर हेली एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश भेजा जहां पर उनकी स्थिति सामान्य बताइ जा रही है। वो तो गनीमत रही की पैराग्लाइडर को अन्य गंभीर चोटे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताते चले पर्यटन विकास परिषद की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टिहरी बांध की झील कोटी कॉलोनी में पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है जिसमें प्रतिभागियों ने प्रताप नगर से टेक ऑफ कर कोटी कॉलोनी में लैंडिंग का अभ्यास किया। इस दौरान पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का खूब लुफ्त उठाया।
यह भी पढ़ें- Almora news hindi: अल्मोड़ा बस में बीड़ी पीने से किया इनकार तो युवक पर किया चाकू से वार
Tehri Garhwal accident today आपको जानकारी देते चले यहां पर देश-विदेश से पहुंचे पायलटो ने प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है इतना ही नही बल्कि ये प्रतियोगिता आगामी चार दिन तक चलने वाली है। टिहरी झील धीरे-धीरे वॉटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित हो रही है जिसे देश दुनिया मे खूब पहचान मिल रही है। आगामी 22 दिसंबर को पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप का समापन किया जाएगा जिसमें स्थानीय छात्रों को शामिल करने की योजना बनाई गई है वहीं युवाओं को लाने ले जाने के लिए टीएचडीसी निशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी। बताते चलें पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हिमाचल, नार्थ ईस्ट और महाराष्ट्र के 75 प्रतिभागी और फ्रांस, ईरान, रूस, स्पेन स्विटजरलैंड आदि देशों से 25 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें उत्तराखंड के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अभी तक 210 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Ramnagar tiger attack: रामनगर में घास काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला