Comedian Ghananand health update: प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद के बेटे ने मीडिया से बातचीत में बताया पिता का हेल्थ अपडेट, परिजनों ने लोगों से की अफवाहों पर ध्यान ना देने और गलत खबरें शेयर ना करने की अपील….
Comedian Ghananand health update: उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया गया है कि उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। इस बात की पुष्टि स्वयं घनानंद के बेटे सुशांत ने की है। उन्होंने मिडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता की तबीयत पूर्व की भांति बनी हुई है। फिलहाल उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ है। आपको बता दें कि उन्हें देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बीते 5 दिनों से वह वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुई है। यह भी पढ़ें- Ghananand uttarakhand actor: उत्तराखण्ड हास्य कलाकार घनानंद घन्ना भाई वेंटिलेटर में भर्ती
comedian Ghananand latest news uttarakhand बताते चलें कि जहां एक ओर उनके प्रशंसक और परिजन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य लाभ की दुआएं मांग रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी शुरू हो चुका है। देखा-देखी की इस दौड़ में लोग बिना कोई पुष्टि किए घनानंद के बारे में लगातार गलत खबरें शेयर कर रहे हैं। जो काफी वायरल भी हो रही है, जिससे उनके शुभचिंतकों में भी असमंजस व्याप्त है। उनके परिजनों ने लोगों से इस तरह की खबरें शेयर ना करने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शनभी आपसे निवेदन करता है कि बिना किसी भी पुष्टि के इस तरह की खबरें शेयर ना करें।