Bageshwar teacher viral video: नशे में धुत होकर शिक्षा के मंदिर पहुंचे दो शिक्षक, ग्रामीणों ने कर दिया विडियो वायरल, वायरल विडियो का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने कर दी बड़ी कार्रवाई…
Bageshwar teacher viral video: आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां के नौनिहालों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी उठाने वाले शिक्षकों का एक शर्मनाक विडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा हम्टी कापड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विरुवा बिनौला में तैनात दो शिक्षक शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शिक्षकों के शराब के नशे में धुत होने का वीडियो वायरल होते ही स्थानीय जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मामला संज्ञान में आते ही बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मामले का त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह भी पढ़ें- Tehri school Exam News: टिहरी के जाखड़ीधार में बच्चों ने बिना शिक्षकों के दी परीक्षा..
Bageshwar teacher latest news अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विरुवा बिनौला में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक बुलाई गई थी। बताया गया है कि इस बैठक में ग्रामीण और अभिभावक तो निर्धारित समय पर पहुंच गए थे लेकिन फिर भी बैठक शुरू नहीं हो सकी, क्योंकि उस वक्त भी दोनों शिक्षक धीरज कुमार और महेश गुरूरानी नशे की हालत में लड़खड़ा रहे थे। बताया जा रहा है कि जब अभिभावकों ने शिक्षकों से बैठक शुरू करने के लिए कहा, तो उन्होंने नशे में लड़खड़ाते हुए जवाब दिया, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया। जिस पर मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से भी तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह दोनों शिक्षक अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं, जिससे स्कूल का माहौल खराब हो रहा है और छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में नशेड़ी शिक्षक के हाथों में स्कूली बच्चों का भविष्य, वीडियो हुआ वायरल
kapkot Bageshwar latest news today आपको बता दें कि वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने न सिर्फ मुख्य शिक्षा अधिकारी को दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की अराजकता और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही व अनैतिक गतिविधियों में शामिल शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम की इस कार्रवाई को प्रशासन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी आम जनमानस के साथ साझा किया है। यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal news: पौड़ी गढ़वाल में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक हुए निलंबित