Almora latest news today: घर से बिना किसी को बताए लापता हुई लड़की को अल्मोड़ा पुलिस ने 4 घंटे के भीतर खोज निकाला परिजनों ने दिया पुलिस को धन्यवाद
बीते रोज सांय 5:00 बजे अल्मोड़ा पुलिस के पास एक व्यक्ति अपनी 14 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचा। व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी स्कूल से घर आकर यूनिफॉर्म बदलकर बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई हैं जिसके बाद उन्होंने बेटी को काफी ढूंढा जब वह नहीं मिली तो उन्हें थाने आना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए समस्त चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बालिका की तलाश के लिए निर्देश जारी किये तथा स्वयं भी पुलिस बल के साथ बालिका की खोजबीन के लिए निकल पड़े। बालिका को वाहनों, संभावित स्थानों व पार्कों में ढूंढा गया। इसके साथ ही लोगों से पूछताछ भी की गई।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया जिसमे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मे बालिका पैदल अकेले जाते हुए दिख रही थी।(Almora latest news today)
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालिका को लगभग 4 घंटे के भीतर एनटीटी से सकुशल बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।बालिका के मिलने के पश्चात पता चला कि वह अल्मोड़ा के स्कूल में आठवीं की छात्रा है । बता दें कि होमवर्क पूरा ना करने पर टीचर ने बालिका की डांट लगाई थी इसी बात से बालिका व्यथित होकर घर से निकल गई। बेटी के सब कुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली साथ ही अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय पाठक, कांस्टेबल खुशाल राम, केशव भौत, हरीश राठौर, रीता बगड़वाल, मंजू खाती, एचजी नरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।