Connect with us
Uttarakhand latest news today: almora Police sent missing eighth grade student home. Almora Latest News Today

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा: आठवीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने पहुंचाया घर परिजनों ने किया धन्यवाद अदा

Almora latest news today: घर से बिना किसी को बताए लापता हुई लड़की को अल्मोड़ा पुलिस ने 4 घंटे के भीतर खोज निकाला परिजनों ने दिया पुलिस को धन्यवाद

बीते रोज सांय 5:00 बजे अल्मोड़ा पुलिस के पास एक व्यक्ति अपनी 14 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचा। व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी स्कूल से घर आकर यूनिफॉर्म बदलकर बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं चली गई हैं जिसके बाद उन्होंने बेटी को काफी ढूंढा जब वह नहीं मिली तो उन्हें थाने आना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा संजय पाठक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए समस्त चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बालिका की तलाश के लिए निर्देश जारी किये तथा स्वयं भी पुलिस बल के साथ बालिका की खोजबीन के लिए निकल पड़े। बालिका को वाहनों, संभावित स्थानों व पार्कों में ढूंढा गया। इसके साथ ही लोगों से पूछताछ भी की गई।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया जिसमे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मे बालिका पैदल अकेले जाते हुए दिख रही थी।(Almora latest news today)

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बालिका को लगभग 4 घंटे के भीतर एनटीटी से सकुशल बरामद करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।बालिका के मिलने के पश्चात पता चला कि वह अल्मोड़ा के स्कूल में आठवीं की छात्रा है । बता दें कि होमवर्क पूरा ना करने पर टीचर ने बालिका की डांट लगाई थी इसी बात से बालिका व्यथित होकर घर से निकल गई। बेटी के सब कुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली साथ ही अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय पाठक, कांस्टेबल खुशाल राम, केशव भौत, हरीश राठौर, रीता बगड़वाल, मंजू खाती, एचजी नरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!