Uttarakhand anganwadi pension Yojana:उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कर्मियों को मिलेगी 3 हजार रुपए पेंशन, धामी सरकार ने जारी किए निर्देश……
Uttarakhand anganwadi pension Yojana: उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पेंशन की योजना शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत आंगनबाड़ी कर्मियों को अब हर महीने ₹3000 की पेंशन मिलेगी। राज्य सरकार ने यह निर्णय कर्मियों के कल्याण और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए लिया है। इस पेंशन को लागू करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand anganwadi retirement pension scheme बता दें उत्तराखंड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जल्द ही धामी सरकार पेंशन का लाभ देने की योजना बना रही है। जिसके तहत उन्हें ₹3000 तक की पेंशन का लाभ मिल सकता है। दरअसल बीते बुधवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया जिसमें जल्द ही इस प्रस्ताव को जारी करने के निर्देश दिए हैं। बताते चले उत्तराखंड में अभी करीब 40000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं कार्य कर रही हैं जबकि 7 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Anganwadi Vacancy: उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारियों की निकली बंपर भर्ती..
uttarakhand anganwadi latest news अब सरकार रिटायरमेंट के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पेंशन की योजना बना रही है। जिस पर रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य चल रहा है जिसके लिए यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। पेंशन योजना के लिए बैठक में तीन प्रस्ताव रखे गए जिसमें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का अंशदान मिलकर इस योजना को लागू किया जाएगा। इसके लिए तय किया गया है कि इस एक योजना का चयन कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।