Ashish Naithani uttarakhand high court: उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने ली न्यायाधीश के रूप में शपथ……
Ashish Naithani uttarakhand high court : उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। जिसके चलते आशीष नैथानी की नियुक्ति से न्यायिक प्रणाली में एक और नया आयाम जुड़ा है जो राज्य के नागरिकों को बेहतर न्याय की सुविधा प्रदान करेगा। इतना ही नहीं बल्कि अब नैनीताल हाई कोर्ट को आठ जज मिल चुके हैं जबकि अभी भी तीन पद रिक्त चल रहे हैं। बताते चले आशीष नैथानी की नियुक्त्ति से उत्तराखंड के न्यायिक ढांचे को मजबूती मिलेगी जो राज्य में न्याय वितरण की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाएगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड सरकारी विभागों के संविदा कर्मचारी होंगे नियमित हाईकोर्ट ने दिया फैसला
Ashish Naithani nainital high court judge बता दें उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी ने बीते गुरुवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। दरअसल उन्हें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र ने शपथ दिलाई है। उनके शपथ ग्रहण करने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट को अब 8 जज मिल चुके हैं जबकि हाईकोर्ट में जजों के तीन पद अभी भी रिक्त है। बताते चले आशीष नैथानी कुछ समय पहले हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पद से रिटायर हुए थे लेकिन रिटायर होने से पूर्व ही उन्हें हाईकोर्ट का जज बनाने की घोषणा की गई थी जिसके तहत 3 जनवरी को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से उन्हें उत्तराखंड हाई कोर्ट का जज नियुक्त करने का आदेश जारी हुआ था। जिसके चलते अब उन्होंने न्यायाधीश की शपथ लेकर हाईकोर्ट में जज बनकर पदभार ग्रहण किया है।
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से श्रीनगर भूवनेश्वर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, जाने शेड्यूल किराया टाइमिंग