Dehradun bus accident today: देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने जा रही छात्राओं की बस अनियंत्रित होकर जंगल में घुसी, कई छात्राएं घायल, मची चीख पुकार….
Dehradun bus accident today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति साबित हो रही है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खो देता है और वाहन मे सवार लोगों की जान जोखिम मे पड़ जाती है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर खेल महाकुंभ में शामिल होने जा रही छात्राओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसके चलते कई छात्राओं को चोटें आई है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news today: रूद्रप्रयाग में छोटे भाई ने बड़े भाई के ले ली जिंदगी, क्षेत्र में हड़कंप
Dehradun bus accident news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की देर रात बागेश्वर जिले की 45 छात्राएं खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए बस मे सवार होकर देहरादून जिले के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने के लिए जा रही थी। तभी जैसे ही उनकी बस देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड के पास पहुँची तो बस चालक का नियंत्रण बस से खो गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क से सीधा जंगल की ओर जा घुसी । जैसे ही छात्राओं ने बस को जंगल में घुसता देखा तो उनकी डर के मारे चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें- Bhimtal Roadways bus accident: अल्मोड़ा हल्द्वानी रोडवेज बस भीमताल में गिरी खाई में
dehradun latest news today इस दौरान हादसे की सूचना तुरंत शासन प्रशासन को दी गई जिसके चलते SDRF की टीम मौके पर घटना स्थल के लिए रवाना हुई और उन्होंने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर सभी छात्राओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान करीब 12 छात्राओं को हल्की आई है जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं जिन छात्राओं को चोट नहीं लगी उन्हें दूसरी बस में बैठाकर देहरादून भेज दिया गया। बताते चले एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि हादसे के दौरान 16 वर्षीय नैन्सी ताकोली का पैर बस की बोनट में बुरी तरह फंस गया था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वो तो गनीमत रही की बस खाई की बजाए जंगल की ओर मुड़ गई जिसके चलते बड़ा हादसा घटित होने से टल गया।