Ramnagar roadways accident today: रामनगर रोडवेज बस का ब्रेक फेल, बिजली के पोल से टकराई बस, यात्रियों मे मची चीख पुकार…
Ramnagar roadways accident today : उत्तराखंड में एक ओर बढ़ते सड़क हादसे लोगों को काल के मुँह मे धकेल रहे है। वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों की दयनीय स्थिति लगातार सड़क हादसों को न्योता दे रही है। अक्सर रोडवेज बसों में कई सारी खामियां नजर आती है जिन पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि रोडवेज बसों की खामियों के चलते यात्रियों की जान जोखिम में ना पड़े। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ब्रेक फेल होने के कारण बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई है।
Ramnagar bus accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को उत्तराखंड की रोडवेज बस नैनीताल जिले के रामनगर से उधम सिंह नगर जिले के जसपुर की ओर जा रही थी तभी जैसे ही रामनगर की डिपो बस बीते शनिवार की शाम नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर पहुंची तो बस का अचानक से ब्रेक फेल हो गया। जिसके चलते बस सड़क के किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। जिसे देखकर यात्री काफी घबरा गए और उन में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि बस की चपेट में आने से तीन बाइक और एक फल से भरा रिक्शा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है। यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Army: जम्मू कश्मीर बांदीपोरा में सेना का वाहन गिरा खाई में 4 जवान शहीद
ramnagar roadways bus break fail बताया जा रहा है कि बस के पोल में टकराने के बाद एक महिला यात्री को मामूली चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए रामनगर अस्पताल भेजा गया। हादसे पर बस चालक का कहना है कि अचानक बस का गियर पाइप लीक होने लगा था जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य तक भेजा गया। वो तो गनीमत रही की बड़ा हादसा घटित होने से टल गया। यह भी पढ़ें- Haridwar accident news today: हरिद्वार भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की गई जिंदगी