Gangolihat Pithoragarh car accident : अपनी बहन व भांजे को छोड़ने जा रहे भाई की सड़क हादसे में चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा….
Gangolihat Pithoragarh car accident : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर अपनी बहन व भांजे को छोड़ने जा रहे भाई की सड़क हादसे में जिंदगी चली गई है। इस हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Rishikesh news live: ऋषिकेश प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे ने गंगा नदी में लगाई छलांग
Pithoragarh car Accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के निगल्टी के निवासी 24 वर्षीय देवेंद्र सिंह बीते बुधवार की शाम अपनी बहन पुष्पा देवी और अपने 4 साल के भतीजे वीरा को छोड़ने के लिए रस्यूडा की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्विफ्ट डिजायर कार गंगोलीहाट सड़क पर टिम्टा के पास पहुंची तो कार मे अचानक से ब्रेक लगने बंद हो गए जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सीधा सड़क पर पलट गई। यह हादसा इतना भयावह था इसमे कार चालक देवेंद्र गाड़ी के नीचे दब गए जबकि उनकी बहन पुष्पा और भतीजा वीरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news live: अंग्यारी महादेव के संत निर्माण की गई जिंदगी, हत्या की आशंका
बताया गया है कि जैसे ही आसपास के लोगों को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार के नीचे फंसे देवेंद्र को बाहर निकाला और आनन फानन मे तीनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बहन पुष्पा और 4 साल के भतीजे वीरा की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। देवेंद्र की मौत के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल अब भी जारी है।