Uttarakhand budget 2025 news : वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए वित्त विभाग ने मांगे जनता से सुझाव, लोगो ने दिये कई रोचक सुझाव, गांव में रहते हुए जो खेती न करें बंद हो उसका मुफ्त राशन….
Uttarakhand budget 2025 news: उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2025 26 का बजट आगामी दिनों में पेश होने वाला है जिसके लिए बजट से संबंधित योजनाएं बनाई जा रही है। इसी बीच वित्त विभाग ने आम लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगे हैं जिसके चलते लोगों ने व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए कई सुझाव पेश किए हैं। इन्हीं सुझावों में से एक सुझाव पिथौरागढ़ के हीरा सिंह का है जिन्होंने अपना सुझाव देते हुए कहा कि जो लोग गांव में रहकर खेती नहीं कर रहे हैं उन्हें फ्री राशन का लाभ न दिया जाए। इसी क्रम में अन्य कई सारे सुझाव वित्त विभाग के समक्ष प्रेषित किये गए है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand ration card: राशन कार्ड धारक कर जल्द लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा राशन
uttarakhand budget session 2025 बता दें प्रदेश के नए वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के बजट को लेकर वित्तीय विभाग ने आम लोगों से सुझाव मांगे थे जिसके चलते लोगो ने उन्हें व्हाट्सएप ईमेल और सामान्य पत्र के माध्यम से अपने सुझाव दिए। जिसमें वित्त विभाग को कई सारे रोचक सुझाव लगे इसमें पिथौरागढ़ के चौकोडी के हीरा सिंह गैडा ने मुख्यमंत्री को कृषि भूमि को सुरक्षित रखने का सुझाव देते हुए कहा कि गांव में फ्री राशन योजनाओं में सब्सिडी आदि केवल उन्हीं लोगों को दी जाए जो खेती कर रहे हैं इसके साथ ही पहाड़ में संपूर्ण चकबंदी शुरू करने का वक्त भी आ गया है। जबकि देहरादून के दिनेश पुरोहित ने सीमांत गांव में रहने वाले लोगों को विशेष प्रोत्साहन भत्ते का प्रावधान बजट में करने का सुझाव दिया है। वहीं नितिन राणा ने भीमताल में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों से जीएसटी मुक्त करने अथवा शुल्कों को कम करने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand ration card उत्तराखंड राशन कार्डो का सत्यापन हुआ अनिवार्य पकड़े जाएंगे जालसाज
uttarakhand budget assembly session 2025 free ration जबकि देहरादून के प्रवीन नेगी ने अपने सुझाव में राज्य के अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की नियुक्ति पर जोर दिया उन्होंने कहा कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है इसलिए दुरुस्त क्षेत्र के प्रत्येक छोटे-बड़े अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। देहरादून विश्वविद्यालय के दिनेश पुरोहित ने कई सुझावों के साथ ब्लॉक स्तर पर आपदा प्रबंधन केंद्र बनाने की सलाह दी है। बताते चले राज्य सरकार इस बार का बजट जनता के सुझाव के आधार पर बनाने की तैयारी में है जिसके लिए सभी से सुझाव मांगे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- uttarakhand ration card news: उत्तराखंड राशन कार्ड धारक ध्यान दें, नए नियम होंगे लागू