badrinath Highway accident today: बद्रीनाथ हाईवे पर सेना का अनियंत्रित वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए टीले पर अटका, कई जवान घायल…
Chamoli army bus accident today: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर देहरादून की ओर जा रहा सैनिक वाहन डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले पर जाकर अटक गया जिसमें कई जवान घायल हुए हैं।
Badrinath highway bus accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के जोशीमठ में तैनात मद्रास रेजीमेंट के जवानों का वाहन आज शनिवार को ज्योर्तिमठ से देहरादून के लिए रवाना हुआ था। तभी जैसे ही सेना का वाहन बद्रीनाथ हाईवे पर बिरही के पास पहुँचा तो अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक टीले में जाकर अटक गया। अचानक घटित हुई इस घटना के चलते सेना के सभी जवान सहम गए। वहीं बताया जा रहा है कि इस बस हादसे मे कई जवानों को चोटें भी आई है। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी इसके पश्चात आपदा प्रबंधन की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया जहां पर सभी घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है।