Haldwani car accident today:पार्किंग से कार निकालने के दौरान हादसा, खुली नहर मे घुसी कार, प्राधिकरण पर लगे गंभीर आरोप……
Haldwani car accident today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कार को पार्किंग से निकालने के दौरान कार खुली नहर मे जा घुसी वो तो गनीमत रही की कार चालक को गंभीर चोटे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। लोगों ने इस हादसे का जिम्मेदार प्राधिकरण को ठहराया है जिन्होंने नहर को खुला छोड़ा हुआ है जो हादसों को दिन प्रतिदिन न्योता दे रहे है। यह कोई पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी कई सारे इलाकों में ऐसे हादसे घटित होते हुए देखे गए हैं जहां पर सड़कों पर बड़े गड्ढे या फिर नालो को खुला छोड़ा जाता है जिसके चलते आए दिन हादसे घटित होते रहते है जिसका जिम्मेदार कहीं ना कहीं प्रशासन है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather News Today: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट…
Haldwani latest news today;अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में ठंडी सड़क पर बीते सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल यहां पर ठंडी सड़क के पास नेहर कवर करने के लिए पार्किंग बनाई गई है जहां पर कई जगहों पर नहर खुली छोड़ी गई है। वही बीती देर रात सोमवार को एक व्यक्ति पार्किंग से अपनी कार निकाल रहा था। तभी अचानक से उसकी कार नहर में जा घुसी वो तो गनीमत रही की कार चालक को चोटे नही आई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताया जा रहा है कि कार को नहर में पड़ा देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिन्होंने कार सवार को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं लोगों ने इस हादसे का गंभीर आरोप प्राधिकरण पर लगाया हैं उनका कहना है कि प्राधीकरण ने यहां पर रेलिंग नहीं लगाई है जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ है।