Connect with us
Chakrata dehradun car accident
फोटो सोशल मीडिया Chakrata tyuni car accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Chakrata dehradun car accident: चकराता भयावह कार हादसे में एक युवक की गई जिंदगी

Chakrata tyuni car accident : देहरादून से चकराता की ओर जा रही तेज रफ्तार कार खाई में गिरकर हुई दुर्घटना का शिकार, हादसे मे एक युवक की चली गई जिंदगी……

Chakrata tyuni car accident: उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आ रही है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है। इसके अलावा सर्दियों के दौरान अक्सर सड़कों पर जमा पाला भी हादसों को न्योता दे रहा है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर चकराता की ओर जा रही 5 दोस्तों की कार पाले में रपट कर अनियंत्रित होकर सीधा गहरी खाई में समा गई। जिसमें कार सवार सभी दोस्तों को गंभीर चोटे आई है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: चकराता मसूरी रोड पर गहरी खाई में गिरी दोस्तों की कार

Dehradun Vikas Nagar car accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के 5 दोस्त आज शुक्रवार की सुबह करीब 3:00 बजे कार संख्या ( UK07bm-0257) मे सवार होकर चकराता लोखंडी की ओर घूमने के निकले थे। तभी जैसे ही उनकी तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पहुँची तो सड़क पर बर्फ के ऊपर पाला जमने के कारण रपट गई जिसके चलते कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पैराफिट को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण कार मे सवार युवक- युवतियों की चीख पुकार मच गई ।
यह भी पढ़ें- Bhimtal accident update: भीमताल बस सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 5

तभी चीख पुकार सुनते ही आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने स्वयं घायलों का रेस्क्यू कर लिया था । बताया जा रहा है कि सभी घायलों को 108 के जरिए सीएचसी चकराता अस्पताल भिजवाया गया है जहां पर डॉक्टर ने टिहरी के चम्बा आराकोट निवासी 24 वर्षीय करन रावत को मृत घोषित कर दिया। जबकि इद्रापुरम दिल्ली निवासी 27 वर्षीय ऋषभ, चम्बा निवासी 28 वर्षीय आकाश, वैशाली उम्र 25 देहरादून, रायवाला निवासी 21 वर्षीय सपना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें देहरादून के हायर सेंटर रेफर किया गया है ।

यह भी पढ़ें- Former PM MANMOHAN SINGH PAAS AWAY: नहीं रहें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!