Uttarakhand land circle rate 2025 : उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बाद जमीनों के नए सर्किल रेट होंगे लागू….
Uttarakhand land circle rate 2025: उत्तराखंड में जल्द ही जमीनों के सर्किल रेटो में बदलाव होने जा रहा है। दरअसल यह बदलाव निकाय चुनावों के बाद लागू किए जाएंगे जिनका उद्देश्य जमीनों की कीमतों का निर्धारण करना है । इतना ही नहीं बल्कि यह रेट सरकारी लेनदेन पंजीकरण और अन्य मामलों के लिए उपयोगी होते हैं इससे राज्य में जमीनों के बाजार मूल्य में परिवर्तन हो सकता है और इसके साथ ही राज्य सरकार को भूमि हस्तांतरण से संबंधित अधिक राजस्व भी प्राप्त हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि सर्किल रेट में बदलाव के साथ ही राज्य सरकार की योजना है कि यह रेट वास्तविक बाजार दरों के करीब लाएं जाएं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: 2025 में प्रॉपर्टी खरीदना अब नहीं रहेगा आसान, लागू होंगे कड़े नियम
Uttarakhand land rate 2025 बता दें उत्तराखंड में निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य सरकार एक महत्वपूर्ण फैसला लेने वाली है जिसके चलते जमीनों के सर्किल रेटो में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि वित्त विभाग ने विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर सर्किल रेट का फार्मूला बनाना भी शुरू कर दिया है जिसके तहत सर्किल रेट के लिए वर्ष 2023 का फार्मूला अपनाया जाएगा। बीते सोमवार को अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद वर्धन ने बताया की सर्किल रेट पर होमवर्क किया जा रहा है और निकाय चुनाव होने के बाद इसका प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। नए सर्किल रेट तय करने मे हर क्षेत्र के औद्योगिक व्यापारिक और आवासीय गतिविधियों की भी समीक्षा की जा रही है जिन क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है वहां जमीनों के बाजार भाव में काफी इजाफा हुआ है उसी अनुपात में इन क्षेत्रों में सर्किल रेट में इजाफा किया जाएगा। जहां विकास की गतिविधियों में कमी आई है वहां के सर्किल रेट घटाने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Haldwani land sale fraud: हल्द्वानी में जमीन की धोखाधड़ी, लाखों में बेच डाली बैंक में बंधक जमीन
Uttarakhand land property price rate 2025 इसके साथ ही कुछ पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में विकास से जुड़ी गतिविधियों में तेजी आई है जिनमें सभी पहलुओं का अध्ययन करते हुए सर्किल रेट का खाका तैयार किया जाएगा और जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि राज्य में वर्तमान में सबसे अधिक सर्किल रेट नैनीताल जिले की माल रोड का है जहां पर प्रति वर्ग मीटर के लिए सरकारी रेट ₹1 लाख तय किया गया है जबकि वर्ष 2023 में लागू नए सर्किल रेट में कई स्थानों पर सर्किल रेट में वहां के कारोबारी और आवश्यक गतिविधियों के आधार पर दोगुना बढ़ोतरी की गई थी। वहीं दूसरी ओर मसूरी माल रोड पर यह रेट 28 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर है इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कुछ इसी तरह के सर्किल रेट लागू है जिनमे बदलाव देखने को मिल सकता है।