Uttarakhand municipal panchayat election: आगामी दिसंबर माह में हो सकते हैं उत्तराखंड के निकाय/पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी की तेज…..
Uttarakhand Municipal elections : उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है जिसके चलते आगामी दिसंबर महीने में चुनाव कराने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। दरअसल राज्य के विभिन्न नगर निगम नगर पालिका समेत नगर पंचायतों में चुनाव को लेकर विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं पर काम तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा सभी जरूरी व महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025: राजस्थान रॉयल्स में नजर आएंगे उत्तराखंड के आकाश मधवाल
Uttarakhand municipal panchayat election date 2024 बता दें उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है जिसके चलते अंदेशा जताया जा रहा है कि आगामी दिसंबर महीने में ये चुनाव संपन्न किए जा सकते हैं। निकाय चुनाव को लेकर शहरी विकास विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग तमाम प्रकार की तैयारियों में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि नगर निकाय चुनाव के लिए कुछ प्रक्रियाएं अभी भी बाकी है जिनमें पहली है अध्यादेश पर फैसला। जिसके लिए शासन ने ओबीसी आरक्षण लागू करने संबंधी अध्यादेश को राजभवन में भेजा है जिस पर इसी सप्ताह मुहर लग सकती है। अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद ओबीसी आरक्षण की नियमावली पर निर्णय होगा जिस पर मुख्यमंत्री को अनुमोदन देना होगा। नियमावली आने के बाद आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया जिलाधिकारियों के स्तर से होगी इसके बाद अधिसूचना को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि 15 दिसंबर के आसपास अधिसूचना जारी हो सकती है वही दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराने की योजना बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand pension life certificate: उत्तराखंड पेंशन जीवन प्रमाण पत्र बनेगा घर बैठे