Dehradun airport news today : देहरादून एयरपोर्ट को मिली बम से उडाने की धमकी, खाली करवाया गया टर्मिनल, बैरियर पर रोक गए यात्री ….
Dehradun airport news today उत्तराखंड मे लगातार फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिलती रहती है जिसके चलते अक्सर झूठी अफवाह फैलाकर लोगों में दहशत का माहौल बनाया जाता है। ऐसी ही कुछ खबर आज सोमवार को फिर से देहरादून से सामने आ रही जहाँ पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसकी सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो चुकी है लेकिन इस बार यह समस्या गंभीर हो सकती है जिसके चलते टर्मिनल खाली करवाया गया है। बरहाल मामले की पूरी जांच पड़ताल होने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सूचना सिर्फ दहशत फैलाने के उद्देश्य से प्रसारित की गई थी या मामला सच में गंभीर था।
यह भी पढ़िए:Haldwani youtuber news today: हल्द्वानी काली करतूत ने यूट्यूबर को पहुँचा दिया हवालात में
jolly grant airport Dehradun अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को राजधानी देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है जिसके चलते यात्रियों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी एयरलाइन कर्मचारी और हवाई पैसेंजर मौजूद थे उन सभी को बाहर निकालकर सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर लिया है और मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट आने वाले सभी हवाई पैसेंजरों समेत कार चालकों को एयरपोर्ट टोल बैरियर के पास रोका गया है। बताते चलें विमानों को उड़ाने की धमकी इससे पहले भी कई बार मिल चुकी है लेकिन इससे पहले कभी भी टर्मिनल को खाली नहीं कराया गया था। वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट पूरी तरह से ठप पड़ गया है।