Dehradun Mussoorie route divert : क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर देहरादून – मसूरी मे रूट रहेगा डाइवर्ट…
Dehradun Mussoorie route divert : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पहाड़ों की रानी मसूरी में क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पर्यटक विभिन्न राज्यों समेत विदेशों से पहुंचा करते हैं। ऐसे में सड़कों पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के चलते लम्बा जाम देखने को मिलता है जिसका निपटारा करने के लिए देहरादून जिला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। दरअसल इसके लिए पर्यटकों को शहर के भीतर यात्रा सुविधा देने के लिए शटल बस सेवाएं चलाई जाएंगी जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। वहीं देहरादून मसूरी ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है। आपको जानकारी देते चले की मसूरी जाने वाले वाहनों को देहरादून में नहीं घुसने दिया जाएगा जिसके लिए 233 चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं वहीं ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani traffic route plan today: हल्द्वानी में 26 दिसंबर तक रूट रहेगा डाइवर्ट
Dehradun traffic route divert today बता दें देहरादून जिला प्रशासन व यातायात पुलिस ने आगामी क्रिसमस, विंटर लाईन कार्निवाल एवं न्यू ईयर के जश्न को लेकर मसूरी के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है जिसके चलते मसूरी में भारी व हल्के वाहनों का अत्यधिक दबाव रहने की संभावना के चलते मसूरी जाने वाले वाहनों को देहरादून में नहीं घुसने दिया जाएगा जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से 233 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं। वहीं शहर से लेकर देहात तक ड्रोन के जरिए निगरानी रहेगी। इतना ही नहीं बल्कि घुड़सवार भी सड़कों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव ओवर स्पीड पर सख्ताई बरती जाएगी । इसके लिए पुलिस बल के साथ 46 विशेष बैरियर व एल्कोमीटर जैसे उपकरण भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Chakrata Snowfall 2024: उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी
मसूरी में यह रहेगा यातायात प्लान:- Mussoorie traffic route divert today लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस के बीच वन वे रहेगा। जबकि वाहन अंबेडकर पार्किंग से कैमल बैक रोड जाकर कुलड़ी चौक पर निकलेंगे। इसके बाद वाहन ग्रीन पार्किंग से होकर वन वे से लाइब्रेरी चौक पर आएंगे। वही लाइब्रेरी चौक पर भीड़ होने के कारण लोगों को स्प्रिंग रोड का इस्तेमाल करना होगा। बताते चले मसूरी में होटल और सार्वजनिक पार्किंग की सूचना पुलिस के ऐप से मिलेगी जिसके लिए मसूरी में 3100 वाहनों की पार्किंग उपलब्ध है एप के माध्यम से होटल मे वाहन क्षमता और खाली पार्किंग की जानकारी ली जा सकेगी जिसके लिए होटल कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें- थर्टी फर्स्ट नए साल पर नैनीताल आ रहे पर्यटकों के लिए जरूरी खबर, रूट रहेगा डायवर्ट.