Dehradun scooty accident today :देहरादून में डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई स्कूटी, गले में पहने काले धागे से कटी युवक की श्वास नली……
Dehradun scooty accident today उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर युवक की स्कूटी डिवाइडर से टकराकर दर्दनाक हादसे का शिकार हुई है। इतना नहीं बल्कि रक्षा के लिए गले मे पहना हुआ काला धागा भी युवक का काल बना है जिसके चलते युवक की सांस नली कट गई वहीं युवक ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़िए:Rudrapur car accident news: रूद्रपुर कार हादसे में दो दोस्तों की गई जिंदगी, लौट रहे थे शादी से
Dehradun accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के शक्ति विहार के माजरा निवासी अभिषेक सहगल बीते गुरुवार की देर रात अपनी स्कूटी पर सवार होकर मोहब्बेवाला से आईएसबीटी की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी ट्रांसपोर्ट नगर के पास एमडीडीए फ्लैट्स के सामने पहुँची तो अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को प्राइवेट एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया। जहां पर इलाज के दौरान अभिषेक ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि युवक की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई बल्कि गले में पहने हुए नायलॉन के काले धागे की वजह से हुई है हादसे के दौरान धागा कही फंस गया था जिससे युवक की श्वास नली कट गई और अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी जिंदगी चली गई। इस बात की पुष्टि डॉक्टर ने भी की है क्योंकि नायलॉन का काला धागा युवक के घाव में अंदर तक फंसा हुआ था। युवक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है वहीं परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक डिलीवरी बॉय का काम करता था। इस घटना के बाद से युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।