Uttarakhand roadways bus Bilaspur accident: दिल्ली से हल्द्वानी की ओर जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, बस चालक को नींद की झपकी पड़ी महंगी, चली गई चालक की जिंदगी…..
Uttarakhand roadways bus Bilaspur accident : उत्तराखंड समेत देशभर मे दर्दनाक हादसों का तांडव लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन देश के किसी न किसी कोने से हादसे की खबरें सामने आती रहती है जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति या फिर वाहन चालकों को आने वाली नींद की झपकी बन रही है। ऐसी ही कुछ खबर उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है जहाँ पर उत्तराखंड रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ है जिसके कारण बस चालक की जिंदगी चली गई। जबकि अन्य कई यात्री घायल हुए हैं।
haldwani delhi Uttrakhand roadways bus accident अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की बस आज शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे दिल्ली से नैनीताल जिले के हल्द्वानी की ओर आ रही थी तभी जैसे ही बस उत्तर प्रदेश के बिलासपुर थाने के सामने पहुंची तो इतने में ही बस चालक को नींद आ गई जिसके चलते बस चालक का बस से नियंत्रण खो गया और बस सामने से आ रही चावल से भरी ट्रॉली से टकरा गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इसमें बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस हादसे को घटित होता देख आसपास के लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए पहुँचे जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और रोडवेज के अधिकारी मौके पर घटना स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी घायलों को तत्काल बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं रोडवेज के अधिकारियों द्वारा दुर्घटना की लगातार जांच की जा रही है। जबकि हादसे के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।