Rishikesh train accident today : ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों मे मचा कोहराम…..
Rishikesh train accident today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ऋषिकेश शहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बाजार से खरीदारी कर घर वापस लौट रहे बुजुर्ग की रेलवे पटरी को क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हुई है। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें बुजुर्ग के शरीर के दो हिस्से तक हो गए । इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे में है । वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag highway accident today: रूद्रप्रयाग भयावह हादसे में महिला फार्मेसिस्ट की गई जिंदगी
Sri Ganganagar Express train rishikesh accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से टिहरी जिले के घनसाली के रहने वाले शिव शक्ति लाल वर्तमान समय में राजधानी देहरादून के ऋषिकेश शहर के श्यामपुर में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। जो बीते मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे श्यामपुर हाट बाजार से खरीदारी करके वापिस घर के लिए लौट रहे थे। तभी जैसे ही वह रेलवे पटरी को क्रॉस करने लगे तो इस दौरान ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिसके चलते उनके शरीर के दो हिस्से हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । जिसके बाद ट्रेन करीब आधा घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही। तभी इस घटना को घटित होता देख आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है । इस घटना के बाद से मृतक बुजुर्ग के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- Rishikesh badrinath Highway accident: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे स्कूटी सवार की चली गई जिंदगी