Mandeep Kumar tamta Almora sucide case today: एमएससी व बीएड करने के बाद भी नही मिली नौकरी तो युवक ने मौत को लगाया गले, छीन गया तीन बहनों का इकलौता भाई, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल………
Mandeep Kumar Almora sucide case today : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एमएससी व B.Ed की पढाई करने के बाद भी युवक को रोजगार नहीं मिला जिसके चलते युवक ने डिप्रेशन मे आकर मौत को गले लगाया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था जिनके सिर से पिता का साया बहुत पहले उठ चुका है । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने का प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे युवक इस तरह के आत्मघाती कदम उठा चुके हैं जो कदापि उचित नहीं है।
almora suicide news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के तल्ला खोल्टा के निवासी मनदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय दीवान राम टम्टा अपने घर पर अकेला रहते थे। जबकि उनकी माँ ब्रेन हेमरेज की बीमारी से जूझ रही है जो अपनी बेटियों के साथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहती है। दरअसल बीते सोमवार को मनदीप की माता उन्हें मिलने के लिए खोल्टा पहुँची थी। तभी जैसे ही मनदीप की माँ मनदीप के कमरे में पहुंची तो उन्होंने देखा कि मनदीप अपने कमरे में फाइबर केबल से बनाए गए फंदे के सहारे कुंडे से लटका हुआ था । जिसे देखकर मनदीप की मां के होश उड़ गए और उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इतना ही नहीं बल्कि मनदीप की मां जोर जोर से चीख पुकार करने लगी । यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दोस्त का बर्थडे मनाने के बाद छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम परिजनों में कोहराम
almora latest news today जिसे सुनकर आसपास के लोग तुरंत उनके घर पर पहुंचे जहां से उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मनदीप तीन बहनो का इकलौता भाई था। जबकि मनदीप की तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि मनदीप ने MSC और BED की पढ़ाई की थी लेकिन नौकरी नहीं मिलने से वह काफी परेशान रहते थे। वहीं पुलिस द्वारा बीते मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।