Connect with us
Bhowali Fire news today
फोटो सोशल मीडिया Bhowali Fire news today

UTTARAKHAND NEWS

Bhowali Fire news: भवाली में भीषण अग्निकांड, बाजार में क‌ई दुकानें जलकर खाक

Bhowali Fire news today: भवाली बाजार में देर रात भीषण अग्निकांड, चार दुकानें जलकर राख, दमकल और प्रशासनिक टीम पूरी रात राहत कार्य में जुटी…

Bhowali Fire news today: भवाली का मुख्य बाजार सोमवार देर रात अचानक उस समय दहशत में आ गया, जब एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने तेजी से फैलते हुए देखते ही देखते चार दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकानें पूरी तरह जल गईं और उनके भीतर रखा सारा सामान खाक हो गया। घटना ने बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा कर दी।
यह भी पढ़ें- mori Uttarkashi fire incident: उत्तरकाशी के मोरी में भीषण अग्निकांड, बेघर हुए 22 परिवार

Bhowali latest news today घटना की सूचना मिलते ही भवाली एयर फोर्स स्टेशन और भीमताल से दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग जिस दुकान से शुरू हुई, वह लकड़ी से जुड़ा सामान बेचती थी और तेज हवाओं ने लपटों को और भड़का दिया। आग पास की दुकानों तक पहुंच गई, जिससे कुछ ही मिनटों में हालात बिगड़ गए। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए लेकिन वह उसे काबू में नहीं ला सके। कई लोगों ने जोखिम उठाकर दुकानों से गैस सिलेंडर और अन्य जरूरी सामान बाहर निकाले ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। आग की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल और हल्द्वानी से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए। पुलिस ने एहतियातन आस-पास के मकान खाली कराए और भवाली-भीमताल रोड पर ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोक दिया।
यह भी पढ़ें- IPS RACHITA JUYAL: रचिता जुयाल का बयान आया सामने बताई इस्तीफे की असली वजह

Bhowali nainital news today प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की निगरानी की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रभावित दुकानें वर्षों पुरानी थीं और कई परिवारों की आजीविका का मुख्य जरिया थीं। दुकानों के ऊपर कुछ मकान भी बने थे, जिन्हें समय रहते खाली करा लिया गया। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, हालांकि करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: 4 जून तक जमकर बरसेंगे मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!