Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
mori Uttarkashi fire incident news today

उत्तरकाशी

उत्तराखण्ड

mori Uttarkashi fire incident: उत्तरकाशी के मोरी में भीषण अग्निकांड, बेघर हुए 22 परिवार

Uttarkashi fire news today: एक दर्जन से अधिक घर हुए जलकर खाक, क‌ई पुश्तैनी घर भी शामिल, 6 लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल…

Uttarkashi fire news today
राज्य के उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के दूरस्थ सालरा गांव से एक भीषण अग्निकांड की दुखद खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि सालरा गांव में लगी इस आग ने 14 से अधिक मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिनमें से करीब एक दर्जन मकान पूरी तरह जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गए हैं। जिनमें क‌ई पुश्तैनी घर भी शामिल हैं। इस अग्निकांड से करीब 22 परिवारों के बेघर होने की जानकारी भी सामने आई है। यह भी बताया जा रहा है कि आग बुझाते समय करीब 6 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस एवं प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर देर रात आग पर काबू पा लिया है। हालांकि सड़क से काफी दूर होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। जिस कारण डीएम डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने अग्निशमन एवं रेस्क्यू अभियान के लिए वायुसेना से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी थी।
यह भी पढ़ें- देहरादून: छह साल का मासूम भावुक होकर बोला धुआं नहीं होता तो दीदी को बचाकर ले आता

mori Uttarkashi fire incident
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। बताया गया है कि यह आग सोमवार दोपहर को सालरा गांव के अनिल सिंह के मकान में उठी चिंगारी से फैली हैं। देखते ही देखते इस आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि ग्रामीणों के साथ ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस, वन विभाग, राजस्व आदि की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार देर रात आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है। बताया गया है कि रेस्क्यू टीमों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोग करीब आधा किमी दूर स्थित जलस्रोत से पानी ढोकर और सेब के बगीचों में इस्तेमाल किए जाने वाले स्प्रे मशीन में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकामयाब साबित हुई और आग की विशालकाय लपटों ने गांव के अधिकांश घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने वक्त छह ग्रामीण भी झुलस गए हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस अग्निकांड से प्रभावित हुए 22 परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 5000-5000 रुपए, 1-1 तिरपाल और 2-2 कंबल, प्रशासन द्वारा मंगलवार सुबह प्रदान किए गए हैं। फिलहाल प्रशासन अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लेने में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में पुश्तैनी घर जलकर राख मची अफरा-तफरी देखें वीडियो

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top