Chamoli fire news live: देर रात घर में लगी आग, दादी पोते की मौके पर ही मौत, परिवार के तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलसे….
Chamoli fire news live: उत्तराखण्ड के चमोली जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां थराली तहसील क्षेत्र के पातला (ताल) गांव में शार्ट सर्किट हो जाने से एक घर में भीषण आग लग गई। बताया गया है कि इस भयावह हादसे में घर के अंदर सो रहे दादी पोते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग भी बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा बुरी तरह झुलसे तीनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tharali chamoli fire news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र के ग्वालदम ग्राम पंचायत के पाटला (तोक) निवासी दिनेश गढ़िया के घर पर बीती रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग घर की ऊपरी मंजिल में लगी और वहां सो रही दिनेश की मां हरपा देवी और दिनेश के 10 वर्षीय मासूम बेटे की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। शुरूआती जानकारी में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना से जहां मृतकों के चिर-परिचितों, नाते-रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी शोक की लहर व्याप्त है। यह भी पढ़ें- चमोली: कब सुधरेंगे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागल नाला के हाल????