Kashipur bike accident today: 13 वर्षीय मासूम को अस्पताल ले जा रहे मां बेटे की चली गई जिंदगी, मासूम ने भी मौके पर ही तोड़ दिया दम….
Kashipur bike accident today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सामने आने वाली भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां काशीपुर में ट्रैक्टर-टॉली की चपेट में आने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
kashipur road Accident latest news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील के कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी मालधन तुमड़िया डैम निवासी बग्गा सिंह पुत्र बंता सिंह अपने 13 वर्षीय भतीजे शिव सिंह पुत्र हरकेश सिंह को दिखाने अपनी मां प्रीतो कौर के साथ बाइक से काशीपुर स्थित निजी अस्पताल जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही वे गढ़ीनेगी स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि हरकेश सिंह लकवा ग्रस्त है और उसका इकलौता बेटा शिव सिंह कई दिन से बीमार था। जिस कारण शिव सिंह के चाचा और दादी उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से रफूचक्कर हो गया है। पुलिस विभाग की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- Chamoli Teacher News: चमोली में विद्यालय कैंपस के पास जला हुआ मिला शिक्षक का शव…