softball Asia Cup 2025: एशिया कप में टिहरी के पांच खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, थाईलैंड में आयोजित होगी प्रतियोगिता…..
softball Asia Cup 2025: उत्तराखंड के होनहार प्रतिभावान युवा आज क्रिकेट हॉकी फुटबॉल सॉफ्टबॉल जैसे विभिन्न खेलों के क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का लोहा तो मनवा ही रहे है लेकिन इसके साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर पूरे प्रदेश का मान भी बढ़ा रहे हैं जो बेहद गर्व की बात है । हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो।आज हम आपको टिहरी जिले के पांच खिलाड़ियों से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन एशिया कप सॉफ्टबॉल के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने हासिल किया स्वर्ण भारत सम्मान, बढ़ाया प्रदेश का मान
tehri garhwal player softball Asia Cup 2025 बता दें आगामी 2 से 7 जून तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशिया कप सॉफ्टबॉल की अंडर 23 भारतीय टीम में टिहरी जिले के प्रिंस पाल, दक्ष काला, रघु दास, विशु गुप्ता एवं चंदन शर्मा का चयन हुआ है जिसके चलते एशिया कप की शीर्ष दो टीमे वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करते हुए नजर आएंगी। जिसकी जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी दीपक रावत ने देते हुए बताया की यह जनपद के लिए बेहद गर्व की बात है। बताते चले अंडर 23 टीम के लिए चयनित पांचों खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों मे प्रतिभाग कर रहे हैं। गौर हो कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है जिसके चलते प्रदेश को 103 पदक प्राप्त हुए जिसकी बदौलत प्रदेश सातवें स्थान पर रहा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Forest Fire Scheme: उत्तराखंड वनों को आग से बचाओं इनाम पाओ मिलेंगे 30 हजार