Bageshwar latest news today : नशेड़ी युवक ने घर में लगाई आग, चार लोगों की जिंदगियां हुई तबाह, कई की हालत गंभीर….
Bageshwar latest news today: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरूड़ क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां आग में झुलसने से एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले इन मृतकों में मां बेटों सहित आरोपी की मां भी शामिल हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला बीते 29 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन का है। बताया गया है कि धनतेरस पर नई स्कूटी खरीदने की खुशी में गांव का एक परिवार पार्टी दे रहा था जिसमे उनके पड़ोसी भी शामिल हुए थे तभी इस दौरान पड़ोसी परिवार के एक नशेड़ी युवक ने सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी थी जिसमें 11 लोग आग में झुलस गए थे। इस पूरी घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। वहीं बीते बुधवार को आग मे झुलसे चार लोगों ने दम तोड़ दिया है । इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
Garur Bageshwar news today आपको जानकारी देते चले कि बीते 29 अक्टूबर को धन तेरस के दिन बागेश्वर जिले के नौगांव क्षेत्र के रणकुंणी गांव मे नारायण सिंह का परिवार नई स्कूटी खरीदने की खुशी में घर पर पार्टी कर रहा था जिसमें पड़ोसी माधव नाथ गिरी का परिवार भी शामिल था। तभी इस दौरान माधोनाथ का बेटा कुंदन नाथ नशे की हालत में वहां पर पहुंचा और लोगों से अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगा। जिसके चलते लोगों ने कुंदन को काबू में करने के लिए उसे कमरे में बंद किया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी कुंदन ने पड़ोसी नारायण सिंह के घर के अंदर से कुंडी लगाकर गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी जिसमें 11 लोग झुलस गए थे। यह भी पढ़ें- NSG Commando Narendra Bhandari: लालकुआं जवान नरेंद्र भंडारी की मां से आखिरी बात
garur fire latest news today बता दें कि आग मे झुलसे लोगों को उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर कुछ लोगों की हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ऋषिकेश के एम्स और देहरादून के इंद्रेश अस्पताल मे इलाज के लिए रेफर किया गया था। राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता के अनुसार बुधवार रात उपचार के दौरान 42 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी, उनके बेटे 19 वर्षीय जीवन गिरी और 20 वर्षीय विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी के अलावा वारदात के आरोपी कुंदन नाथ की 64 वर्षीय मां भगवती देवी की मौत हो गई है।वहीं घायलों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।