उत्तराखण्ड: विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 25 हजार में किया युवाओं का सौदा
uttarakhand youth thailand job बता दें कि बीते सोमवार को एसपी अजय गणपति ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खटीमा निवासी राहुल उपाध्याय और गुजरात के जयदीप रामजी टोकाडिया उर्फ जय जोशी ने मिलकर उत्तराखंड के सात युवाओं को ठगा। इन युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर बैंकॉक बुलाकर विदेशी गिरोह को बेच दिया गया। गिरोह के सदस्य सभी को म्यांमार ले गए जहां पर उन्हें बंधक बनाकर ऑनलाइन ठगी करने के लिए मजबूर किया गया और मना करने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया। युवाओं को भारत वापस भेजने के बदले उनसे धनराशि वसूली गई किसी तरह फोन पर संपर्क स्थापित कर युवाओं ने अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। फिर विदेश मंत्रालय की मदद से थाईलैंड और म्यांमार में भारतीय दूतावास से संपर्क कर करीब दो सप्ताह पहले सभी युवाओं को भारत वापस लाया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ से नौकरी करने जापान गया युवक लापता, परिजनों ने CM धामी से लगाई गुहार