Uttarakhand ex-servicemen foreign job: उत्तराखंड पूर्व सैनिकों के लिए विदेशों में नौकरी करने का रास्ता हुआ साफ, यह है उपनल की तैयारी…
Uttarakhand ex-servicemen foreign job: उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि उत्तराखंड पूर्व सैनिक कर्मचारी निगम के माध्यम से पूर्व सैनिकों के लिए विदेश में नौकरी का रास्ता खुलने जा रहा है जिसके चलते अब हर वर्ष हजार पूर्व सैनिकों को नौकरी के लिए विदेश भेजा जाएगा। जिसके लिए कुछ अनिवार्य शर्तें व नियम में लागू किए गए है। दरअसल प्रवासी भारतीय जनशक्ति योजना के तहत पूर्व सैनिकों को विदेश में मांग के अनुरूप नौकरी के लिए भेजने की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand सरकार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात, सेवानिवृत्ति पर मिलेंगे लाखों रुपए
Uttarakhand ex-servicemen abroad job
बता दें उत्तराखंड के पूर्व सैनिक कर्मचारी निगम के माध्यम से पूर्व सैनिकों के लिए विदेश में नौकरी का रास्ता खुलने जा रहा है। दरअसल प्रवासी भारतीय जनशक्ति योजना के तहत पूर्व सैनिकों को विदेश में मांग के अनुरूप नौकरी के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है जिस पर उपनल के प्रबंधक निदेशक ब्रिगेडियर जेएस बिष्ट ने बताया कि औसतन हर साल हजार पूर्व सैनिकों को नौकरी के लिए विदेश भेजा जाता है। उपनल को पूर्व में इसका लक्ष्य मिला था लेकिन अनुबंध के लिए आने वाली कंपनियों की यह शर्त होती है कि इसके लिए उपनल का अपना भवन व जमीन होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सरकारी स्कूलों के छात्र भी अब सीखेंगे रोबोटिक्स, 12वीं कक्षा तक चलेंगे कोर्स
Uttarakhand ex-servicemen job 2024 बता दें कि वर्तमान में उपनल के पास अपना भवन नहीं है जो भवन है उसे सब एरिया की ओर से खाली करने का नोटिस दिया गया था इसके अलावा कंपनी टर्नओवर प्रशिक्षण आदि सुविधाएं देखती है लेकिन अब उपनल को राजपुर रोड में सरकार के साढे़ चार बीघा मुफ्त जमीन मिल चुकी है जिसमें 30 साल की लीज पर यह जमीन मिली है अब इसी में 8 मंजिला उपनल मुख्यालय बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि विदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में भी पूर्व सैनिकों को उपनल के माध्यम से नौकरी मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश ,असम उड़ीसा ,चेन्नई समेत विभिन्न राज्यों व शहरों में हजार निविदाएं ली गई हैं। जिनमें उत्तराखंड के सुरक्षाकर्मी भेजे जाएंगे।