Uttarakhand teacher posting news: उत्तराखंड सहायक अध्यापक LT की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी मिल सकती है गृह जिले में तैनाती……
Uttarakhand teacher posting news: उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब सहायक अध्यापक एलटी की तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी गृह जनपद में तैनाती मिल सकती है। जिसके लिए जल्द ही प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। दरअसल इस नियम के लागू होने से शिक्षकों को अपने हर के नजदीक ही काम करने का मौका मिल सकेगा जिससे उन्हें काम करने मे आसानी होगी । इतना ही नहीं बल्कि यह कदम शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है जो शिक्षकों की कार्य क्षमता और समर्पण को बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़ें- 8th pay commission news: सरकार ने दी आठवें वेतन आयोग को मंजूरी, तिगुना हो जाएगा वेतन
Uttarakhand teacher news today बता दें उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक अध्यापक एलटी की तर्ज पर अब प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी पूरे सेवाकाल में एक बार गृह जिले में तैनाती का मौका मिल सकता है जिसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। दरअसल शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों का जिला कैडर है और वर्तमान व्यवस्था मे इन शिक्षकों के लिए जिले में ही एक से दूसरे विद्यालय में तबादले किए जा सकते हैं जबकि सहायक अध्यापक एलटी का मंडल कैडर है जिसमे सरकार ने इन शिक्षकों को पूरे सेवा काल में एक बार मंडल परिवर्तन का मौका दिया है अब इसी तर्ज पर प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों को भी यह मौका मिलने वाला है। बताते चले प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग में कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जिनका प्रशिक्षण देहरादून में हुआ लेकिन उन्हें उधम सिंह नगर में तैनाती दे दी गई है लेकिन अब गृह जिले में उन्हें तैनाती की जाएगी ।
यह भी पढ़ें- किडनी में मौजूद पथरी का इलाज होम्योपैथिक चिकित्सा से संभव जानिए डॉक्टर दीक्षिता पांडे की राय