sagar Negi Haldwani scooty accident today: नाबालिक तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा, एक साल की मासूम के सिर से उठा पिता का साया, परिजनों मे मचा कोहराम……
sagar Negi Haldwani scooty accident today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक रोंगटे खड़े कर देने वाले सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार वाली कार ने एक स्कूटी सवार युवक को मौत के घाट उतारा है। जिसके चलते एक साल की मासूम बच्ची के सर से पिता का साया उठ गया है। इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स नाबालिक बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। इतना ही नही बल्कि नाबालिक के पास कार के कागजात तक नही थे बावजूद इसके वह सड़क पर बेफिक्र होकर कार को हेलीकॉप्टर की तरह उड़ा रहा था। प्रदेश में इस तरह के कई सारे हादसे सामने आ चुके है जिसमे बहुत से लोगों ने अपनी जान गवाई है ।
यह भी पढ़ें- Barakot champawat news today: चम्पावत कालाकोट में तैनात शिक्षिका की चली गई जिंदगी
haldwani car accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित किशनपुर घुड़दौड़ा के निवासी 36 वर्षीय सागर नेगी अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर बीते बुधवार की रात करीब 8:00 बजे के आसपास स्कूटी से मुख्य मार्ग के लिए निकले थे इस दौरान वह सड़क को पार करने लगे । तभी राधा स्वामी सत्संग परिसर पंचायतघर के मोड पर हल्द्वानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक्सयूवी 500 कार ने उन्हे अपनी चपेट मे ले लिया । दरअसल कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी जिसके कारण सागर स्कूटी समेत कार के अगले हिस्से मे फंस गए और कार चालक उन्हे घसीटता हुआ 150 मीटर दूरी तक ले गया । ये हादसा यही नही थमा बल्कि बेकाबू कार अचानक से हवा में उछली और पेड़ को तोड़कर पलट गई। बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ जड़ से उखड़ कर नीचे के लिए झुक गया । वहीं कार की स्टेपनी पेड़ पर लटक गई और कार का एक पहिया निकलकर खेत में जा गिरा। इस दौरान कार का एयरबैग खुलने से कार चालक की जिंदगी बच गई हालांकि वह हादसे के दौरान बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें- Rishikesh accident news today: ऋषिकेश ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की चली गई जिंदगी
haldwani road accident news today वहीं दूसरी ओर कार के उछलते ही स्कूटी सवार सागर 50 मीटर दूर जाकर गिरे जो गंभीर रूप से घायल तो हुए ही बल्कि उनकी स्कूटी भी बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उनके रोंगटे खड़े हो गए तथा उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ पर सागर के परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए और यहां से उन्होंने सागर को दूसरे अस्पताल पहुंचाया जहां पर सागर ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल कार चालक का उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि कार नाबालिक चला रहा था जिसे हिरासत में लिया गया है। बताते चले हादसे में एक साल की मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। जानकारी मिली है कि कार चालक 17 साल का है जो मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर के यशोधरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। जो वर्तमान मे आरटीओ रोड मंगल विहार का निवासी है । दुर्घटनाग्रस्त कार पूर्वी दिल्ली के शकूरपुर सुंदर के बी ब्लॉक के पते पर किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। नाबालिक कार चालक के पास कार के किसी भी तरह के कोई कागजात नहीं थे फिर भी वह सड़क पर तेज रफ्तार से कार को चला रहा था।
यह भी पढ़ें- Bindu khatta accident news lalkuan: बिदुखत्ता लालकुआं सड़क हादसे में छात्रा की गई जिंदगी