Haldwani cyber fraud today: हल्द्वानी में ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में युवक को लगा 9 लाख से अधिक रुपए का चूना…….
Haldwani cyber fraud today: उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों ने साइबर ठगी करने का विस्तृत जाल बिछा रखा है जिसके चपेट मे आकर अभी तक कई लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लग चुका है । इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने ऑनलाइन पैसे कमाने के लालच में आकर 9 लाख से अधिक रुपए गवाएं है। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Roorkee online shopping fraud news: रूड़की ऑनलाइन मंगवाया मोबाइल, निकला कांच का टुकड़ा
Haldwani cyber crime today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के धानमिल के निवासी एक युवक को बीते 19 दिसंबर को मोबाइल नंबर से ऑनलाइन कमाई करने के लिए एक मैसेज आया। इतना ही नहीं बल्कि बार-बार मैसेज आने पर पीड़ित ने जानकारी ली तो कंपनी ने पहले व्यक्ति को प्रशिक्षण दिया और प्रशिक्षण के नाम पर 691 रुपए भी दिए इसके बाद युवक को टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया और जहाँ पर एडमिन समेत कुल 70 लोग जुड़े हुए थे जिन्हें पैसा लगाते देख युवक का विश्वास बढ़ गया और उसने बीते 23 दिसंबर को 10, 500 लगाएं तो उसे बदले में 15 000 रुपए और दूसरी बार में 45000 रुपए वापस मिले। जिसे देखकर युवक का मन ललचा गया और उसने एकदम से ₹50000 लगाएं जिस पर उसे 73 हजार रुपए प्राप्त हुए।
यह भी पढ़ें- Haldwani cyber crime: हल्द्वानी शादी के लिए आनलाइन लड़की ढूंढने पर युवक को लगा लाखों का चूना
Haldwani cyber crime fraud news today जिसके बाद कंपनी द्वारा तैयार किए गए अकाउंट में माइनस 2 लाख रुपए हो गए जिस पर कंपनी ने कहा कि रुपए निकालने के लिए अकाउंट को प्लस करना होगा पीड़ित ने बताया कि मुनाफे के लालच में आकर वह रुपये लगाता गया जिसके लिए उसने घर के जेवर भी बेच डालें। इतना ही नहीं बल्कि पीडीत युवक ने कई रिश्तेदारों से भी रुपए उधार लिए लेकिन कंपनी द्वारा तैयार किया गया अकाउंट फिर से से शून्य हो गया। यही नहीं बल्कि पीड़ित को कंपनी द्वारा ऑफर दिया गया की 4 लाख रुपये जमा करने पर आपका अकाउंट प्लस हो जाएगा इसके बाद पीड़ित युवक को ठगी का एहसास हुआ और उसने इस पूरे मामले पर हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने साइबर ठगो के जाल में फंसकर 9 लाख से अधिक रुपए गवाएं हैं।