Haridwar latest news today : 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में कोच गिरफ्तार, एक बच्चे का पिता है आरोपी…..
Haridwar latest news today: गौरतलब हो कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बीते रविवार को एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई थी जहाँ पर आगामी राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रही एक नाबालिक खिलाड़ी को कोच ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था। जिसके चलते आरोपी कोच के खिलाफ पुलिस द्वारा पोक्सो व दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जहां पर उससे पूछताछ की जा रही थी। वहीं पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज करने के बाद आरोपी कोच को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोच चंपावत जिले के टनकपुर का रहने वाला है जो शादीशुदा होने के साथ ही एक बच्चे का पिता भी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand national games 2025: राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रही नाबालिक के साथ दरिंदगी
uttarakhand national games 2025 news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारी चल रही है जिसके चलते स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के शिविर लगाए गए हैं जहां पर कोच खिलाड़ियों को अभ्यास करा रहे हैं । इतना ही नहीं बल्कि यहां पर प्रदेश भर से चयनित होकर खिलाड़ी पहुंचे हैं जिनमे 6 कोच खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार कर रहे हैं जिसमें एक महिला कोच भी अभ्यास करा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोग होटल में ठहरे हुए हैं जहां पर ऋषिकेश से भी एक 16 वर्षीय किशोरी हॉकी टीम में एक माह पहले चयनित होकर आई थी। राष्ट्रीय स्तर के लिए दोनों चरणों के बाद अब फाइनल के लिए चयन होना था कि इसी बीच बीते रविवार को कोच ने 16 वर्षीय किशोरी को कमरे में बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- Almora news live today: अल्मोड़ा में नाबालिक बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार
haridwar national games hockey coach arrested जब नाबालिक खिलाड़ी की हालत बिगड़ी तो दूसरे कोच ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने के बाद किशोरी ने पूरी घटना अपने घरवालों को बताई। इसके बाद परिजनों उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस ने पोक्सो दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं ( 64( 2) च BNS में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिसके चलते चंपावत जिले के टनकपुर के वार्ड नंबर 6 के निवासी आरोपी भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज किए गए है । पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी कोच की उम्र 30 वर्ष है जो शादीशुदा है इतना ही नहीं बल्कि कोच का एक बच्चा भी है और कोच खेल विभाग मे संविदा के तौर पर कार्यरत था। आरोपी नाबालिक हॉकी खिलाड़ी को 3 साल पहले से जानता है। रुद्रपुर में खिलाड़ी के प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान खिलाडी से जान पहचान हुई थी।