Haridwar cyber fraud today: अधिक मुनाफे का लालच युवक को पड़ा महंगा, 30 लाख रुपए की लगी चपत….
Haridwar cyber fraud today: उत्तराखंड समेत देश भर में साइबर ठगों ने ठगी का कुछ इस तरह का विस्तृत जाल बिछाया है जिससे लोगों का बचना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। दरअसल प्रदेश में रोजाना साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिस पर पुलिस प्रशासन लोगों को लगातार जागरुक कर रही है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर व अधिक मुनाफे के लालच में अपनी मेहनत की कमाई भी दांव पर लगा रहे है । ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर एक युवक ने ट्रेडिंग के नाम पर 30 लाख रुपए गवाए हैं।
Haridwar cyber crime today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी के निवासी नितिन कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं जिन्हें बीते 3 अक्टूबर 2024 को एक मैसेज आया था । इस दौरान मैसेज भेजने वाली युवती ने अपना नाम मीरा दत्त बताते हुए कहा की वह फ्रेकिंन टेंपलटन असेस्ड मैनेजमेंट इंडिया में असिस्टेंट का काम करती है और उनका व्हाट्सएप ग्रुप है जो ट्रेडिंग करते हैं इसके बाद उन्होंने युवक को ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग के नाम पर एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कराया। इस दौरान युवक को एप्लीकेशन पर शक हुआ तो उसने युवती से बात की जिस पर युवती ने कहा कि एफटीपीएम प्राइवेट कंपनी सेबी से रजिस्टर्ड है और सेबी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया। यह भी पढ़ें- Haldwani land sale fraud: हल्द्वानी में जमीन की धोखाधड़ी, लाखों में बेच डाली बैंक में बंधक जमीन
haridwar crime news today जिस पर युवक ने बीते 10 अक्टूबर को ₹5000 निवेश से शुरुआत की और निवेश के लिए उन्होंने अपना खाता नंबर भी दिया। 5000 का निवेश करने पर युवक को ₹500 का फायदा हुआ जिस पर उसे विश्वास होने लगा। इसके बाद युवती ने युवक से आईपीओ मे निवेश करने की सलाह दी तो युवक ने मुनाफे के झांसे में लोगों से उधार लेना शुरू किया और बीते 29 नवंबर तक 30 लाख रुपए निवेश कर दिए लेकिन वह प्रॉफिट की धनराशि नहीं निकाल पाए । जिस पर साइबर ठग उन्हें लगातार धनराशि लगाने की बात कहते रहे जिसकी जानकारी उन्होंने अपने दोस्तों को दी। दोस्तों ने उन्हें बताया कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। जिसके बाद पीड़ित युवक ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।