Haridwar DM karmendra Singh : एक्शन मोड में नजर आए हरिद्वार के डीएम का कमेंद्र सिंह, औचक निरीक्षण करने पहुंचे कार्यालय, अधिकारियों में मचा हड़कंप….
Haridwar DM Karmendra Singh: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं जिसके चलते वह कार्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह एक्शन मोड में दिखाई दिए। दरअसल वह सरकारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे जिन्हें देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के दिशा निर्देश देते हुए सरकारी कामकाज मे पारदर्शिता और अनुशासन लाने को कहा। साथ ही लंबे समय अटके कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कई योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल: अचानक आधी रात को अस्पताल पहुंचे डीएम आशीष चौहान, CMO को किया तलब
karmendra Singh dm haridwar बता दें बीते गुरुवार को हरिद्वार जिले के जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह एक्शन मोड में नजर आए हैं। इस दौरान उन्होंने लक्सर पहुंचकर विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसके चलते अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि खुली बैठकों के माध्यम से परिवार रजिस्टर को अपडेट किया जाए साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के बैठने का रोस्टर सार्वजनिक करते हुए बैठने के स्थान पर भी चस्पा किया जाए। इतना ही नहीं बल्कि कार्यालय में खराब पड़ी बायोमेट्रिक मशीन को सही करते हुए ऑनलाइन हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ब्लॉक मिशन मैनेजर गांव गांव जाकर सीएलएफ बनाएं और महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने के लिए आजीविका संसाधनों में वृद्धि की हर संभव मदद की जाए। जिन समूहों का अकाउंट नहीं खुला है उनका अकाउंट खोला जाए। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मनरेगा नेशनल रूरल लाइवीलहुड मिशन, राजा तथा केंद्रीय वित्त योजनाओं पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रेषित की गई। इसके बाद जिलाधिकारी तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने तहसील निरीक्षण के दौरान 10 बड़े बकाएदारों के नाम चस्पा सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधूरे पड़े कार्यो को शीघ्र पूरा करा जाए।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पेयजल निगम दफ्तर में मारा छापा, चार कर्मचारियों का रोका वेतन