Haridwar murder case today: कई दिनों से लापता चल रहे युवक का शव जंगल से हुआ बरामद, शराब पिलाकर साथियों ने की युवक की हत्या…..
Haridwar murder case today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर कई दिनों से लापता चल रहे फैक्ट्री कर्मचारी का शव जंगल से बरामद हुआ है। दरअसल इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि फैक्ट्री कर्मचारी का साथी है जिसने अपने रिश्ते के दो सालों को बुलाकर इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले युवक को शराब पिलाई और फिर उसके बाद ईट से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वही दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें- Tanakpur champawat news today: टनकपुर में टैक्सी चालक की चाकू गोदकर हत्या
Haridwar murder news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी 49 वर्षीय तेजपाल सिंह सिडकुल फैक्ट्री में नौकरी करते थे जो बीते 12 जनवरी से लापता चल रहे थे। इस दौरान तेजपाल के परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा मगर उनका कुछ पता ना चल सका । जिस पर तेजपाल के भाई शिशपाल ने पुलिस प्रशासन में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी । जिसके आधार पर पुलिस प्रशासन की टीम लगातार तेजपाल की खोजबीन में लगी हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही तेजपाल के बैंक खाते की डिटेल भी चेक की जिसके संदेश के आधार पर उन्होंने 24 वर्षीय राहुल निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया और सख्ती से पूछताछ की तो राहुल ने कबूल किया कि तेजपाल उनके साथ कंपनी में कार्यरत थे ।
यह भी पढ़ें- Dehradun news live today: देहरादून निकाय चुनाव के दौरान करंट लगने से चली गई युवक की जिंदगी
haridwar latest news today दरअसल तेजपाल राहुल से समय-समय पर ब्याज पर पैसे लेते रहते थे और इसलिए तेजपाल का उनके घर पर आना-जाना लगा रहता था। इतना ही नही बल्कि राहुल का कहना है कि तेजपाल उनकी पत्नी पर बुरी नजर रखते थे। जिसके कारण उन्होंने गुस्सा होकर शराब पीने के बहाने तेजपाल को बुलाया और अपने रिश्ते के साले मोहित, रोहित निवासी गांव हलालपुर सहारनपुर हाल निवासी मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर के साथ मिलकर शराब पीने के बाद तेजपाल पर ईट से वार कर मौत के घाट उतार दिया और किसी को इस बात का शक ना हो इसके लिए तेजपाल के शव को भेल क्षेत्र के जंगल की झाड़ियों मे ढककर फरार हो गए । लेकिन बीते मंगलवार को पुलिस ने आरोपी राहुल और उसके साले मोहित को हिरासत में लिया जबकि रोहित लापता चल रहा है जिसकी तलाश लगातार जारी है। बताया जा रहा है की घटनास्थल से ईट भी बरामद की गई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है।