Ramnagar marriage news nainital: शादी समारोह का खाना खाने से दुल्हन समेत 100 से अधिक लोग पड़े बीमार, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग….
Ramnagar marriage news nainital: उत्तराखंड समेत देश भर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है जिसके चलते लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच नैनीताल जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर शादी समारोह का खाना व पानी पीने से दुल्हन समेत 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी है जिसके चलते उन्हें उल्टी और दस्त हुए। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया हालांकि अब सभी लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद्य सामग्री और पानी की जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Ramnagar nainital news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के ढिकुली क्षेत्र के इंडोपैसेफिक प्राइवेट तरंगी रिजॉर्ट मे बीते शनिवार को दिल्ली के निवासी सार्थक और तनवी की शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसके चलते शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोग एक दिन पहले ही रिजार्ट में आ चुके थे। इस दौरान शादी समारोह में आए दुल्हन समेत करीब 100 से अधिक लोगों की शादी का खाना व पानी पीने से तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी दस्त होने लगे। तभी रिजार्ट में एम्बुलेंस बुलवाई गई जिसमें कुछ लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से इलाज के बाद सभी दिल्ली लौट गए। यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal accident News: पौड़ी गढ़वाल सड़क हादसे में तीन लोगों की गई जिंदगी
nainital latest news today बताया जा रहा है कि शादी मे शामिल होने के लिए आए दिल्ली निवासी दूल्हे के दोस्त शिवांश गुप्ता ने इस मामले में सीएम से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर बीते सोमवार को डिप्टी सीएमओ डॉक्टर श्वेता भंडारी और डॉक्टर कुमोद पंत ने अपनी टीम को जाँच के लिए रिजॉर्ट भेजा है। टीम ने रिजॉर्ट पहुंचकर पानी और खाद्य सामग्री के सैंपल लिए हैं तथा कुछ दिनों बाद इसकी रिपोर्ट आएगी जिसके आधार पर रिजार्ट स्वामी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं दूसरी ओर रिजार्ट के मालिक वसीम अहमद का कहना है कि रुपए के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हो गया था जिसके चलते उनके रिजॉर्ट की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।