Tehri Garhwal monkey attack : बंदरों के हमले से बचने के लिए गांव की ओर दौड़ रहा युवक गहरी खाई में गिरा, चली गई जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल…..
Tehri Garhwal monkey attack : उत्तराखंड मे गुलदर, बाघ ,हाथी जैसे जंगली जानवरों के हमले लगातार घातक होते जा रहे है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग मौत के घाट उतर चुके है लेकिन इसके अलावा अब पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों का आतंक भी दिन प्रतिदिन हावी होता जा रहा है जिस पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर बंदरों के झुंड ने एक युवक पर हमला बोला जिनसे अपनी जान बचाने के लिए युवक गांव की ओर भागने लगा लेकिन तभी संतुलन बिगड़ने के कारण युवक सीधा खाई में जा गिरा जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news Live: बागेश्वर में नवजात बच्ची मिली झाड़ियों में मानवता शर्मसार..
tehri garhwal news hindi today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के प्रतापनगर के रौणद रमोली क्षेत्र के पुजार गांव के निवासी ( 21) वर्षीय सुशील व्यास पुत्र कीर्तिराम व्यास बीते रविवार की शाम गांव से कुछ दूरी पर घूमने के लिए गए थे। तभी इस दौरान बंदरों के झूंड ने युवक पर धावा बोला जिनसे अपनी जान बचाने के लिए युवक दौड़ लगाते हुए गांव की ओर भागने लगा लेकिन तभी युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ।
यह भी पढ़ें- Nainital bike accident: नैनीताल में बाइक गिरी पुल से खाई में दो युवकों की गई जिंदगी
tehri garhwal live news today जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो वह तुरंत घटनास्थल पर युवक की मदद करने के लिए पहुंचे जिन्होंने खाई मे उतरकर युवक को लहूलुहान अवस्था में बिना देरी के लंबगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे की जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई लेकिन वो ना तो अस्पताल पहुंचे और ना ही गांव। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति जमकर आक्रोश देखने को मिला है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने की मांग की है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन सदमे मे है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar News Hindi: बागेश्वर काफलीगेर के युवक ने जिंदगी कर दी खत्म…