Uttarakhand bhojan mata news: भोजन माताओं के लिए जारी हुए जरूरी आदेश, मतदान दलों के लिए करनी होगी भोजन और नाश्ते की व्यवस्था…..
Uttarakhand bhojan mata news: उत्तराखंड के नैनीताल जिले की भोजन माताओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि आगामी 23 जनवरी को निकाय चुनाव संपन्न होने हैं जिसके तहत सभी मतदान दलों को भोजन माताओं के माध्यम से भोजन की उचित व्यवस्था कराए जाने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा ने खंड उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी भीमताल कोटा बाग एवं रामनगर को पत्र लिखते हुए जारी किया है । जिसके चलते भोजन माताओं की मतदान केंद्रों मे उपस्थिति अनिवार्य रखी गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand public holiday news: 23 को पूरे उत्तराखण्ड में सार्वजनिक अवकाश घोषित
uttarakhand nikay chunav municipal election 2025 news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी 23 जनवरी को उत्तराखंड के क्षेत्रों में निकाय चुनाव संपन्न होने है जिसको ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल पील टम्टा ने नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 25 के अंतर्गत नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम नगर पालिका भीमताल नगर पालिका लाल कुआं कालाढूंगी समेत कई मतदान केंद्रों मे मतदान दलों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु भोजन माताओं के लिए जरूरी आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 22 और 23 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर नियुक्त भोजनमाताएं अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगी । इतना ही नहीं बल्कि भोजन माताओं को मतदान दलों को भुगतान के आधार पर भोजन तथा नाश्ता उपलब्ध कराना होगा। जिसके लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं सभी भोजन माताओं का विवरण और उनके मोबाइल नंबर रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand wine shop news: इस हफ्ते 4 दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, नहीं छलक सकेंगे जाम.