Almora latest news hindi : उत्तराखंड में गुंडागर्दी की हदें पार, बस में बीड़ी पीने से किया इनकार तो युवक ( यात्री) ने गले पर चाकू से किया वार…..
Almora latest news hindi: उत्तराखंड में हत्या ,लूटपाट जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिन पर रोक लगाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आ रहा है जहां पर बस में बैठे एक यात्री को बीड़ी सुलगाने पर एक युवक द्वारा मना किया लेकिन गुस्साएं यात्री ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार से वार कर गहरे जख्म दिए। जिसके बाद पीड़ित युवक ने इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन में शिकायत दर्ज की है।
Almora latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण के नानण कोटा डभरा के निवासी दिनेश चंद्र अपनी पत्नी बसंती समेत अपनी पुत्रियों के साथ बीते बुधवार को भतरौंजखान से भिकियासैंण जाने के लिए बस में बैठे थे। तभी इस दौरान बस की सबसे पीछे वाली सीट पर एक युवक ( यात्री) बैठकर आराम से बीड़ी सुलगा रहा था। जिससे बस में बैठी महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी जिसकी वजह से युवक ने यात्री को बीड़ी पीने से मना किया लेकिन यात्री उसे अपशब्द बोलने लगा। इतना ही नहीं बल्कि जब बीड़ी का धुआं अधिक फैलने लगा तो युवक ने यात्री को एक बार फिर से टोका जिस पर गुस्साएं यात्री ने युवक को जान से मारने की धमकी दे डाली। यह भी पढ़ें- Ramnagar tiger attack: रामनगर में घास काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला
Bhikiyasain latest news almora इतना ही नहीं बल्कि पीछे से आकर जान से मारने की नीयत से युवक के गले पर चाकू से वार किया। इस दौरान यात्री को रोकते समय युवक के बाएं हाथ के अंगूठे में कट लग गया और इसके साथ ही गले में गहरे जख्म लग गए । युवक की चीख पुकार सुनते ही बस के परिचालक राजेंद्र शर्मा ने यात्री के हाथ से चाकू छीनकर बाहर फेंका। वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंकुर कुमार निवासी फैजपुर निनाना बागपत ( उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।