Pramod Jagannath Kadam army soldier: महाराष्ट्र के रहने वाले सैन्य कर्मी प्रमोद जगन्नाथ कदम की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…..
Pramod Jagannath Kadam army soldier: उत्तराखंड में आत्महत्या जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आ रहा है जहां पर महाराष्ट्र के रहने वाले सैन्य कर्मी ने मौत को गले लगाया है जिनका शव कमरे से बरामद हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सैन्य कर्मी की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे मे है । वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Girish Bhandari journalist uttarakhand: उत्तराखंड युवा पत्रकार गिरीश भंडारी की गई जिंदगी
dehradun latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रहने वाले प्रमोद जगन्नाथ कदम भारतीय सेना मे सैनिक के पद पर तैनात थे जो इन दिनों अपने परिवार के साथ राजधानी देहरादून के क्लेमेंटटाउन क्षेत्र के मैप एरिया की सूर्य लाइन में मकान नंबर 2 के निवासी थे। दरअसल बीते गुरुवार की रात कदम प्रमोद अपने कमरे में सोए हुए थे जबकि उनकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे। वहीं बीते शुक्रवार की सुबह कदम के परिवार वाले उठे तो उन्होंने देखा कि प्रमोद का कमरा नहीं खुला है जिससे वे चिंतित हो उठे क्योंकि अक्सर सबसे पहले कदम ही सोकर उठते थे। तभी जैसे ही उनकी पत्नी उन्हें कमरे में देखने गई तो वह चिल्लाते हुए बेहोश होकर गिर पड़ी।
यह भी पढ़ें- Haldwani news live today: हल्द्वानी दर्दनाक हादसे में 5 साल के मासूम की चली चली गई जिंदगी
indian army dehradun news today प्रमोद की पत्नी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग तुरंत उनके घर पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। तभी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने देखा कि कदम छत के पंखे से बंधे फंदे पर लटक रहे थे। जिसके बाद उन्होंने शव को उतारकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है वही मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। प्रमोद जगन्नाथ कदम की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।