Khatima train accident today : ट्रेन की चपेट मे आने से ढाई साल की मासूम बच्ची की चली गई जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल……
Khatima train accident today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक ढाई साल की मासूम बच्ची की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस दौरान घटित हुआ जब बच्ची की माँ अपनी दूसरी बेटी को स्कूल से लेने के लिए गई थी। तभी इस दौरान ढाई साल की बच्ची रेलवे लाइन पर चली गई और हादसे का शिकार हो गई । गौर हो कि इससे पहले भी अक्सर कई बार माता पिता की लापरवाही के चलते बच्चे हादसो का शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand roadways bus: हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस बिलासपुर में दुर्घटनाग्रस्त
Khatima accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा के अमाऊ निवासी ढाई वर्षीय नायरा पुत्री पवन बीते शुक्रवार को चम्पावत जिले के टनकपुर से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की ओर जा रही ट्रेन संख्या 05342 की चपेट मे आ गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई। दरअसल यह हादसा करीब 12 बजकर 35 मिनट पर उस समय हुआ जब नायरा की मां सलोनी अपनी 7 वर्षीय दूसरी बेटी को नजदीक के स्कूल में लेने के लिए गई थी। तभी इस बीच नायरा रेलवे लाइन पर चली गई और सामने से आ रही ट्रेन ने बच्ची को रौंद दिया। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना खटीमा पुलिस को दी जिसके बाद खटीमा पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ढाई वर्षीय नायरा की मौत के बाद से उनके परिजन सदमे मे है । वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि मृतका बच्ची नायरा के पिता दुकान चलाते है जबकि नायरा की माता गृहणी है।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani NH QURAB: क्वारब में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे धंसा, रोड हुई बंद