Roorkee latest news today: खाली प्लॉट में भरे पानी में जलमुर्गी पकड़ने गई डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम….
Roorkee latest news today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की शहर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची खेलने के दौरान अचानक से पानी के एक खाली प्लॉट के पास पहुंच गई जहां पर उसे पानी मे बत्तख तैरते हुए नजर आए जिन्हें पकड़ने के प्रयास में बच्ची सीधा पानी के प्लॉट के गड्ढे में गिर गई जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
यह भी पढ़ें- Dehradun bus accident: देहरादून खेल महाकुंभ में जा रही बागेश्वर की छात्राओं की बस दुर्घटनाग्रस्त
Roorkee Haridwar news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की निवासी डॉ रिचा अपनी डेढ साल की बेटी किरधा को लेकर हरिद्वार जिले के रुड़की के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी अपनी बहन की शादी मे शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान बीते मंगलवार को बच्ची खेलते खेलते अचानक से पानी से भरे खाली प्लॉट के पास पहुँच गई जहाँ पर उसे जलमुर्गी घूमती हुई दिखाई दी । तभी बच्ची पानी मे घूम रही जलमुर्गी को पकड़ने लगी और इसी बीच वह प्लाट में बने गड्ढे में डूब गई। जिसकी भनक परिजनों को नहीं लगी।
यह भी पढ़ें- Bhimtal Bus accident News: भीमताल बस सड़क हादसे में बच्चे समेत चार की गई जिंदगी
haridwar latest news today काफी देर हो जाने के बाद जब बच्ची परिजनों को कहीं नजर नहीं आई तो उन्होंने उसे आसपास तलाशना शुरू किया जहां पर परिजनों को प्लॉट के पास बच्ची पानी मे गिरी नजर आई। तत्काल घबराए परिजन बच्ची को आनन फानन मे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने हादसे की जानकारी ली । पुलिस द्वारा बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।