Sarita Dobhal Uttarkashi new SP : नई एसपी सरिता डोभाल ने संभाली उत्तरकाशी जिले की कमान, पदभार किया ग्रहण…
Sarita Dobhal Uttarkashi new SP: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के लिए नई एसपी के तौर पर सरिता डोभाल को चुना गया है जिसके चलते उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है। दरअसल सरिता डोभाल वर्ष 2005 बैच की पीपीएस अधिकारी रह चुकी है। सरिता डोभाल से उत्तरकाशी में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि उनके पास 2005 से पीपीएस के रूप में लंबा अनुभव है और वह विभिन्न संवेदनशील और चुनौती पूर्ण पदों पर काम कर चुकी है । उनकी प्राथमिकताएं जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर नियंत्रण करने समेत अन्य कई कार्यों पर आधारित होने वाला है जिनसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand IPS PPS transfer: उत्तराखंड पुलिस विभाग मे चली तबादला एक्सप्रेस…
Uttarkashi new SP Sarita Dobhal बता दें बीते शनिवार को कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे जिसमें कई अधिकारियों को इधर-उधर किया गया था। इन्हीं तबादलों के चलते उत्तरकाशी के एसपी अमित श्रीवास्तव का तबादला कर जिले की जिम्मेदारी अब नई SP सरिता डोभाल के हाथों सौंप दी गई है। जिन्होंने राज्य गठन के बाद 19 वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उनके लिए उत्तरकाशी जिले में चार माह से चल रहे मस्जिद विवाद के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand transfer 2024 उत्तराखंड: IAS और PCS अफसरों के बंपर तबादले
Uttarkashi latest news today बताते चलें सरिता डोभाल प्रांतीय पुलिस सेवा की 2005 बैच की अधिकारी है जो इससे पूर्व देहरादून सहित हरिद्वार में एसपी देहात के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी है। उत्तरकाशी जनपद में नियुक्ति से पहले वह एसपी रेलवे के रूप में तैनात थी। आपको जानकारी देते चले जनपद गठन के बाद सरिता डोभाल दूसरी महिला पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें सीमांत जनपद में एसपी का पदभार दिया गया है। सरिता डोभाल से पहले अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय वर्ष 1995 से 1998 तक आईपीएस तनूजा श्रीवास्तव उत्तरकाशी में एसपी रह चुकी है। जबकि राज्य गठन के बाद वर्ष 2016 में विमला गुंज्याल एक महीने के लिए एसपी के तौर पर चुनी गई थी।