Connect with us
Tehri School Exam News Jakhanidhar block
सांकेतिक फोटो Tehri School Exam News Jakhanidhar block

उत्तराखण्ड

Tehri school Exam News: टिहरी के जाखड़ीधार में बच्चों ने बिना शिक्षकों के दी परीक्षा..

Tehri School Exam News Jakhanidhar block: टिहरी के नेल्डा जूनियर हाई स्कूल मे अर्धवार्षिक परीक्षा कराने नहीं पहुंचे शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने खुद पेपर निकालकर दिए एग्जाम….

Tehri School Exam News Jakhanidhar block: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली किसी से छुपी नहीं है इसी से जुड़ी एक बड़ी चौंकाने वाली खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहाँ पर नेल्डा जूनियर हाई स्कूल मे अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए शिक्षक नहीं पहुंचे जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने खुद ही पेपर निकालकर परीक्षा दे डाली। इतना ही नहीं बल्कि प्रश्न पत्र हल करने के बाद बच्चों ने खुद ही कॉपी जमा की और घर लौट आए लेकिन तब भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। जिस पर अभिभावकों का शिक्षकों के प्रति गुस्सा फूटा है वहीं गांव के ग्राम प्रधान ने शिक्षकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Haridwar Jail Ramleela News: हरिद्वार जेल की रामलीला से फरार कैदी गिरफ्तार..

Tehri School latest News अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को टिहरी जिले के जाखणीधार विकासखंड के अंतर्गत स्थित गांव के नेल्डा जूनियर हाई स्कूल मे शिक्षकों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां पर शिक्षक विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए नहीं पहुंचे। दरअसल बुधवार को कक्षा 6 से 8 तक के 18 छात्र-छात्राओं की गणित और कला विषय की परीक्षा होनी थी लेकिन शिक्षक परीक्षा संपन्न कराने के लिए ही नही पहुँचे जिसके चलते छात्र-छात्राओं ने खुद ही प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं बाँटकर परीक्षाएं देना शुरू किया। इतना ही नहीं बल्कि प्रश्न पत्र हल करने के बाद बच्चे खुद ही कॉपी जमा कर घर भी लौट गए लेकिन शिक्षकों ने फिर भी विद्यालय पहुंचना जरूरी नहीं समझा।
यह भी पढ़ें- Almora Teacher News: अल्मोड़ा में नाबालिग छात्रा को लेकर फरार शिक्षक गिरफ्तार

मामला संज्ञान में आने के बाद खंड विकास अधिकारी ने कही दोबारा परीक्षा कराने की बात:-

Tehri School news today बताया जा रहा है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक प्रमोद रावत के अलावा एक महिला शिक्षिका बीरू देवी भी तैनात है लेकिन जब उनसे अनुपस्थिति का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अस्पताल चले गए थे। वहीं शिक्षिका बीरू देवी ने जूनियर हाई स्कूल समणगांव से स्थानांतरण के बाद नेल्डा में ज्वाइनिंग भी दे दी है लेकिन अब भी सेवा समणगांव में ही दे रही हैं। शिक्षकों की इस लापरवाही से अभिभावकों में आक्रोश बना हुआ है वहीं दूसरी ओर नेल्डा गांव के ग्राम प्रधान ने शिक्षकों की इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए शिक्षा विभाग से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से जवाब तलब करते हुए दोबारा परीक्षा कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में नशेड़ी शिक्षक के हाथों में स्कूली बच्चों का भविष्य, वीडियो हुआ वायरल

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!