Uttarakhand Nikay Chunav Holiday: नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर उत्तराखण्ड शासन ने निकाय क्षेत्रों में घोषित किया 23 जनवरी को एकदिवसीय सार्वजनिक अवकाश…
Uttarakhand Nikay Chunav Holiday: समूचे उत्तराखण्ड वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सरकार ने नगर निकायों में आने वाले सभी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए आगामी 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके तहत नगर निकाय क्षेत्रों के सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थानों, अर्द्ध निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों, कारीगरों, मजदूरों के लिए आगामी 23 जनवरी को सवेतन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड शासन द्वारा यह कदम निकाय चुनाव के मद्देनजर उठाया है, जो 23 जनवरी को होने है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand municipal election:उत्तराखंड निकाय चुनाव तिथि घोषित, आचार संहिता हुई लागू
Uttarakhand public holiday 23 January: इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने बीते रोज इसका आदेश भी जारी कर दिया है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राज्य में निकाय चुनावों की मतदान तिथि आगामी 23 जनवरी को तय की गई है। इसके मद्देनजर राज्य के जिन भी नगर निकायों में मतदान होगा, उनके अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थानों, अर्द्ध निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों, कारीगरों, मजदूरों के लिए इस दिन यानी 23 जनवरी को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। इतना ही नहीं इस दिन निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले कोषागार व उपकोषागार भी बंद रहेंगे।