Kaladhungi Nainital Highway news : भारी बारिश के चलते मलवा गिरने से कालाढूंगी नैनीताल हाईवे मार्ग हुआ बाधित, वाहनों को हल्द्वानी होते हुए नैनीताल भेजा जा रहा.
Kaladhungi Nainital Highway news उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते कालाढूंगी नैनीताल हाइवे पर पेड़ गिरने से प्रिया बैंड के पास मार्ग बाधित हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मार्ग को दुरस्त करने में जुट गया है वही मार्ग पर मलवा गिरने से कई वाहनों को हल्द्वानी होते हुए नैनीताल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड में 23 अगस्त तक जमकर बरसेंगे मेघ , 7 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी
Nainital rain latest news today बता दें बीते मंगलवार की बारिश गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं के लोगों के लिए आफत भारी साबित हुई है। दरअसल भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में नदी नाले उफान पर आए हैं। इसके साथ ही मलवा और पेड़ गिरने से नैनीताल कालाढूंगी हाईवे मंगोली से आगे प्रिया बैंड के पास बाधित हो गया है। जिसके चलते यातायात व्यवस्था पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है। मार्ग बाधित होने से वाहनों को वाया बाजपुर – रामनगर से तथा नैनीताल जाने वाले यात्रियों को हल्द्वानी होते हुए नैनीताल जाना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा अवरुद्ध मार्ग को खोलने का लगातार प्रयत्न किया जा रहा है लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश मार्ग को खोलने के बीच में बाधा उत्पन्न कर रही है। जिससे लोगों को परेशानियों का अत्यधिक सामना करना पड़ रहा है।